Auto Sales in March 2023: मार्च महीने के लिए ऑटो सेल्स का आंकड़ा आ गया है. पिछले महीने मारुती सुजुकी ने कुल 1.70 लाख वाहन बेचे. नोमुरा का अनुमान 1.57 लाख यूनिट का था. वित्त वर्ष 2023 में मारुति सुजुकी ने कुल 19.66 लाख यूनिट वाहन बेचे.  यह ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड है. मार्च में टोटल डोमेस्टिक पैसेंजर व्हीकल सेल्स 1.32 लाख यूनिट रही और टोटल डोमेस्टिक सेल्स 1.40 लाख यूनिट रही. मारुती सुजुकी की तरफ से शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, मार्च में कुल बिक्री 170071 यूनिट रही. इसमें डोमेस्टिक सेल्स 136787 यूनिट रही. निर्यात 30119 यूनिट का किया गया और OEM का आंकड़ा 3165 यूनिट का रहा.

FY2023 में कुल 1966164 यूनिट वाहन बेचे

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी ने कुल 1966164 यूनिट वाहन बेचे. इसमें डोमेस्टिक सेल्स 1644876 यूनिट रही. सालाना आधार पर इसमें 20.5 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. OEM सेल्स 61955 यूनिट रही और कुल निर्यात 259333 यूनिट रहा.  इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट में  शॉर्टेज का असर प्रोडक्शन पर दिखा. FY 2022-23 में कंपनी ने इसे कम से कम करने का पूरा प्रयास किया.

Hyundai Motor India की बिक्री

Hyundai Motor की बात करें तो  मार्च में होलसेल बिक्री में 11 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और कुल बिक्री 61500 यूनिट रही. मार्च 2022 में यह बिक्री 55287 यूनिट रही थी. मार्च में डिस्पैच 50600 रुपए यूनिट रहा जो एक साल पहले 44600 यूनिट था. निर्यात 10687 यूनिट से बढ़कर 10900 यूनिट रहा. पूरे वित्त वर्ष की कुल बिक्री 720565 यूनिट रही जो एक साल पहले 610760 यूनिट रही थी.

Tata Motors की बिक्री कैसी रही

Tata Motors की बात करें तो मार्च में डोमेस्टिक सेल्स 89351 यूनिट रही. सालाना आधार पर इसमें 3 फीसदी की तेजी रही. डोमेस्टिक कमर्शियल व्हीकल की बिक्री 45307 यूनिट रही. सालाना आधार पर 2 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. कमर्शियल व्हीकल का निर्यात 1516 यूनिट रहा. इसमें 42 फीसदी की सालाना गिरावट दर्ज की गई.

MG Motor की बिक्री

ब्रिटिश ऑटोमेटिव MG Motor की बिक्री में 28 फीसदी का सालाना उछाल दर्ज किया गया. रीटेल सेल्स 6051 यूनिट रही. कंपनी की तरफ से कहा गया कि आने वाले महीनों में बिक्री में शानदार तेजी रहने की उम्मीद है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें