Auto news: दिवाली में महज चंद रोज बचे हैं. ऐसे में अगर आपने कोई कार (Car) या गाड़ी की बुकिंग करा रखी है तो आपको कुछ हफ्ते तो क्या, कई महीने और इंतजार करना पड़ सकता है. पिछले कुछ महीने से चिप की किल्लत से गाड़ियों की डिलीवरी नहीं हो पा रही है. कंपनियां क्षमता के बावजूद गाड़ियों की मैनुफैक्चरिंग नहीं कर पा रही हैं. गाड़ियों की वेटिंग पीरियड छह महीने से लेकर 12 महीने तक हो गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डिस्काउंट्स या ऑफर पिछले कुछ सालों के मुकाबले काफी कम

जहां इस समय कस्टमर्स को अपनी पसंदीदा गाड़ी नहीं मिल पा रही, तो वहीं इस साल कार पर डिस्काउंट्स या ऑफर पिछले कुछ सालों के मुकाबले काफी कम हैं. मारुति सुजुकी अपनी स्विफ्ट कार पर 24,500 रुपये, डिजायर पर 19,500 रुपये और विटारा ब्रेजा पर सिर्फ 17,500 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है.

कंपनियों के ऑफर

Hyundai कंपनी भी अपनी i20 कार पर 40 हजार रुपये, नियोस पर 50 हजार, सैंट्रो पर 40 हजार रुपये और ऑरा कार पर 50 हजार रुपये का ऑफ दे रही है. वहीं टाटा मोटर्स (tata motors offers) नेक्सॉन पर 15000, टियागो पर 25,000, हैरियर पर 40,000, टिगोर पर 25,000 रुपये का छोटा डिस्काउंट दे रही है. वहीं महिंद्रा स्कॉर्पियो पर 32 हजार, एक्सयूवी300 पर 47,348 रुपये, बोलेरो पर 21,450, ऑल्टूरस जी4 पर 86,667 रुपये का डिस्काउंट दे रही है.

सेकेंड हैंड गाड़ियों की डिमांड बढ़ गई 

डीलर्स का मानना है कि इस बार का फेस्टिव सीजन त्योहार की तरह नहीं चल रहा. इस बार का फेस्टिव सीजन डीलरशिप के लिए सामान्य महीने के लेवल के बराबर या उससे भी कमजोर है. नई गाड़ियों की डिलीवरी न होने के चलते सेकेंड हैंड गाड़ियों की डिमांड बढ़ गई है. लेकिन यहां भी डिमांड के मुताबिक गाड़ियां नहीं हैं. इसकी कई वजहें हैं. नई गाड़ी की डिलीवरी में देरी के चलते लोग पुरानी गाड़ियों को नहीं निकाल रहे हैं. यही नहीं, जो लोग बड़ी लग्जरी गाड़ी खरीदना चाहते हैं, उनको भी अपनी पसंदीदा गाड़ी अभी नहीं मिल पा रही. ऐसा इसलिए कि कई गाड़ियां भारत में लॉन्च ही नहीं हुई हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

सेकेंड हैंड लग्जरी कारों की कीमतें बढ़ गई हैं

भारत में लंबे समय से टोयोटा, लैंड क्रूजर, जेएलआर रेंज रोवर, मर्सिडीज की पुरानी कारों की वैल्यू वेटिंग पीरियड के चलते और बढ़ गई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले एक से दो साल तक चिप की किल्लत बनी रहेगी और गाड़ियों की सप्लाई और कारोबार पर असर देखने को मिलेगा.