कोरोनी की दूसरी लहर की मार झेल चुकी कंपनियां अब तीसरे लहर की संभावनाओं को लेकर बहुत सजग होती दिखाई दे रही हैं. लिहाज कर्मचारियों के वर्क फ्रम होम की समय सीमा को फिलहाल और आगे बढ़ाते हुए अक्टूबर अंत तक करने का फैसला लिया गया है. इस कड़ी में अब Uber भी जुड़ गया है. 

13 सितंबर से होना था शुरू ऑफिस 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Uber Technologies Inc ने अपने कर्मचारियों को बताया कि उन्होंने वर्क फ्रम होम की मियाद को बढ़ा दिया है. वैसे कंपनी ने अप्रैल महीने में ही ऐलान कर दिया था कि वे 13 सितंबर से दोबारा ऑफिस शुरू करेंगे. लेकिन कोरोना के डेल्टा वैरियंट की संक्रामक शक्ति को देखते हुए कर्मचारियों के वर्क फ्रम होम की मियाद बढ़ाकर अक्टूबर अंत तक कर दी गई है. 

"https://embed.zeebiz.com/hindi/live-tv/embed"

कर्मचारियों को वैक्सीन लगाना अनिवार्य

यही नहीं Uber ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन को भी जरूरी कर दिया है. इसी तरह का फैसला गूगल ने भी किया है. गूगल ने भी अपने ऑफिस में केवल वैक्सीनेटेड लोगों की एंट्री को ही परमिशन दी है.

 

बता दें कि भारत में डेल्टा वैरियंट ने हाहाकार मचाया था. बड़े पैमाने पर आम जनजीवन प्रभावित हुआ था. अमेरिका ने भी डेल्टावेरियंट से काफी नुकसान उठाया है. लिहाजा अब कंपनियां संयम से काम लेने पर विवश हैं और हर तरह की सजगता बरत रही हैं.