टू व्हीलर्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी इंडिया यामाहा मोटर (India Yamaha Motor) ने मंगलवार को फेस्टिवल को ध्यान में रखते हुए मार्केट में YZF-R15 V4 and YZF-R15M बाइक और Aerox 155 Maxi Scooter पेश कर दी है. कंपनी ने रेसिंग स्पिरिट को फोकस करते हुए यामाहा की यह बाइक लॉन्च की है. कंपनी ने R15M Monster Energy Yamaha MotoGP Edition भी पेश किया है. इसमें आपको फ्यूल टैंक, फ्रंट मड गार्ड और रियर साइड पैनल के साथ ही फेयरिंग पर MotoGP की ब्रैंडिंग दिखेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कितनी है शुरुआती कीमत (एक्सशोरूम, दिल्ली) 

2021 YZF-R15 की कीमत - 1,67,800 रुपए

2021 YZF-R15 इंजन

इस बाइक में 155cc, 4-stroke, liquid-cooled, SOHC, 4-valve इंजन है, जो 10,000rpm पर 18.4 PS पावर देता है और 7,500rpm पर 14.2 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स है.

YZF-R15 V4 के खास फीचर्स 

अपसाइट डाउन फ्रंट फॉर्क, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, क्विक शिफ्टर (YZF-R15 V4-Racing blue colour & YZF-R15M), ब्लुटूथ कनेक्टिविटी, यामाहा मोटरसाइकिल कनेक्ट, नया एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (गियर शिफ्ट इंडिकेटर, ट्रैक एंड स्ट्रीट मोड), नई विंडस्क्रीन, नए डीआरएल, रिडिजाइन्ड टेललैम्प मौजूद हैं.

बाइक कितने कलर में 

YZF-R15 V4 बाइक तीन कलर- रेसिंग ब्लू, डार्क नाइट और मेटैलिक रेड में पेश की गई है. 

दो स्कूटर भी पेश किए गए हैं

Aerox 155 Maxi Scooter

यामाहा ने भारत में मंगलवार को एक स्पोर्ट्स मैक्स स्कूटर Aerox 155 भी पेश किया है. इसकी कीमत 1,29,000 रुपये है. इसमें 155cc, सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन लगा है. इसका इंजन 15.4bhp की पावर देता है और 13.9Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 5.5 लीटर है. स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमे आपको फ्रंट में डिस्क ब्रेक, रियर में ड्रम ब्रेक, ABS, ऐप कनेक्ट सपोर्ट, स्मार्टफोन सपोर्ट मौजूद है.

एरोक्स 155 में खास बातें

155cc Fi LC4V, VVA के साथ लिक्विड-कूल्ड इंजन

सिंगल चैनल एबीएस

वाइडर 140mm रियर टायर के साथ 14 इंच के पहिए

ब्लूटूथ सक्षम यामाहा मोटरसाइकिल कनेक्ट ऐप

5.8 इंच का एलसीडी क्लस्टर

एलईडी हेडलाइट/एलईडी टेललाइट

24.5 लीटर अंडर सीट स्टोरेज

Zee Business Hindi Live यहां देखें

Yamaha New RayZR 125 

इसके अलावा कंपनी ने Yamaha New RayZR 125 स्कूटर भी पेश किया है. इसमें 125cc का एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है. यह हाइब्रिड असिस्ट पावर से लैस है. स्कूटर के इंजन की बात करें तो इसका इंजन 8.2PS की पावर देता है और 10Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.