1 April Rule Change: 4 दिन बाद नया फाइनेंशियल ईयर शुरू हो जाएगा और नए फाइनेंशियल ईयर के दौरान कई बड़े बदलाव भी होंगे. इस बदलाव में ऑटो सेक्टर भी शामिल है. अगर आप गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो पहले ये खबर पढ़ लें. 4 दिन बाद यानी कि 1 अप्रैल से कुछ कंपनियों के 17 कार मॉडल के प्रोडक्शन होने बंद हो जाएंगे और मार्केट में नहीं दिखेंगी. इनमें मारुति, होंडा, ह्यूंदई और महिंद्रा समेत कई कंपनियां हैं, जिनकी 1 अप्रैल के बाद कई सारे कार मॉडल आने बंद हो जाएंगे. इन 17 कार में होंडा की 5, महिंद्रा की 3, ह्युंदई और स्कोडा की 2-2, रेनो, निशान, मारुति सुजुकी, टोयोटा और टाटा की 1-1 कार शामिल हैं. बता दें कि ये ज्यादातर कारें डीजल वर्जन की हैं. 

ये कार क्यों हो रही हैं बंद?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि भारतीय ऑटो इंडस्ट्री में 1 अप्रैल 2023 के बाद से रियल ड्राइविंग एमिशन (RDE) के नए एमिशन नॉर्म्स लागू हो रहे हैं. 1 अप्रैल से मौजूदा BS-6 एमिशन नॉर्म का दूसरा फेज लागू हो रहा है. अब जो गाड़ियां इस नियम का अनुपालन करेंगी सिर्फ वो ही बिकेंगी लेकिन जो गाड़ियां इसको लागू नहीं करेंगी, वो 1 अप्रैल के बाद से भारतीय बाजार में अपनी गाड़ियां नहीं बेच पाएंगी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

ये गाड़ियां हो सकती है बंद

कंपनी मॉडल
होंडा सिटी 4th जनरेशन
होंडा सिटी 5th जनरेशन डीजल
होंडा अमेज डीजल
होंडा Jazz
होंडा WR-V
महिंद्रा मराज्जो
महिंद्रा अल्टुरस -G4
महिंद्रा kUV100
ह्युंदई वर्ना डीजल
स्कोडा ओक्टिवा
स्कोडा सुपर्ब
टाटा अल्ट्रोज डीजल
रेनो क्विड 800
निशान किक्स
मारुति ऑल्टो 800
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा पेट्रोल

नए नियम की वजह से बढ़ रही हैं कार की कीमतें

नए एमिशन नियमों की वजह से कंपनी को कार की लागत महंगी पड़ रही है, जिसके बाद कंपनियां कार की कीमतों को बढ़ा रही हैं और इसका बोझ ग्राहकों की जेब पर पड़ रहा है. मौजूदा मॉडल के इंजनों को अपडेट करना पड़ रहा है, जिसकी वजह से लागत बढ़ रही है. बता दें कि साल 2020 में BS-6 मानक वाले इंजन को लाया गया था, जिसकी वजह से कारों की कीमतें 50-90 हजार रुपए ज्यादा हो गई थीं और टू व्हीलर की कीमतों में 3-10 हजार रुपए की बढ़ोतरी हुई थी.