Tokyo Olympics 2020 latest news: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) की शुरुआत 23 जुलाई से हो चुकी है. ओलंपिक के ओपनिंग सेरेमनी में हॉकी खिलाड़ी मनप्रीत सिंह और मुक्केबाज मैरीकॉम ने भारतीय दल का नेतृत्व किया. टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) से पहले गोल्ड जीतने की खबर सामने आ चुकी है. यह कारनामा महिला 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में चीन की यांग कियान (YANG Qian) ने किया. यांग कियान (YANG Qian) ने इसके साथ एक नया इतिहास भी रचने में कामयाबी हासिल की. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यांग कियान (YANG Qian) ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में रिकॉर्ड 251.8 प्वाइंट हासिल कर इतिहास रचा. इसके साथ ही उन्होंने गोल्ड मेडल पर भी कब्जा जमाया. दूसरे नंबर पर सिल्वर मेडल को रूस की खिलाड़ी अनास्तासिया गलाशिना (Anastasiia GALASHINA) ने 251.1 के स्कोर के साथ अपने नाम किया.  स्विट्जरलैंड की नीना क्रिस्टीन (Nina CHRISTEN) ने 230.6 के स्कोर के साथ तीसरे नंबर पर रहीं.  नीना क्रिस्टीन (Nina CHRISTEN) ब्रॉन्ज़ मेडल को जीतने में कामयाबी हासिल की. 

भारतीय निशानेबाजों ने किया निराश

भारतीय निशानेबाजों का प्रदर्शन ओलंपिक के दूसरे दिन शनिवार को बेहद खराब रही. इलावेनिल वालारिवन और अपूर्वी चंदेला महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल्स में जगह नहीं बना सकीं. यह दोनों ही निशानेबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रही. इलावेनिल वालारिवन 626.5 के स्कोर के साथ 16वें और अपूर्वी चंदेला 621.9 अंक के साथ 50 निशानेबाजों में 36वें स्थान पर रहीं.

क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी

रियो ओलंपिक में नाकामी के बाद टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही थी. लेकिन वह ऐसा करने में अभी तक सफल नहीं हो सके हैं. महिलाओं के बाद अब  पुरूषों की दस मीटर एयर पिस्टल में चौधरी और अभिषेक वर्मा पर सबकी निगाहें बनी हुई है. वहीं महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी (Deepika Kumari) ने अपने जोड़ीदार प्रवीण जाधव (Pravin Jadhav) के साथ तीरंदाजी के मिक्स्ड टीम इवेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें