Ajay Banga World Bank President: भारतीय अमेरिकी कारोबारी अजय बंगा (Ajay Banga) वर्ल्ड बैंक के अगले प्रेसीडेंट बनने जा रहे हैं. बुधवार को World Bank के नए प्रेसीडेंट के तौर पर उनके नाम पर मुहर लग गई है. इसके पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने उनके नाम को नॉमिनेट किया था. अजय को पांच साल के कार्यकाल के लिए World Bank का प्रेसीडेंट बनाया जाएगा. बंगा 2 जून को वर्ल्ड बैंक के वर्तमान प्रेसीडेंट डेविड मालपास (David Malpass) की जगह लेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वर्ल्ड बैंक ने एक प्रेस रिलीज में बंगा के अप्वाइंटमेंट के बारे में जानकारी देते हुए कहा, "विश्व बैंक (World Bank) के कार्यकारी निदेशकों ने आज अजय बंगा को पांच साल के लिए अध्यक्ष चुन लिया. उनका पांच साल का कार्यकाल दो जून, 2023 से शुरू होगा." 

बंगा को मिल चुका है पद्मश्री 

मास्टरकार्ड इंक (Mastercard Inc) के पूर्व प्रमुख बंगा (Ajay Banga) इस समय जनरल अटलांटिक के वाइस चेयरमैन के रूप में कार्यरत हैं. बंगा दुनिया के टॉप फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट वर्ल्ड बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) में से किसी की भी कमान संभालने वाले भारतीय मूल के पहले व्यक्ति हैं. उनका पालन-पोषण भारत में ही हुआ था. बंगा को भारत सरकार 2016 में पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित कर चुकी है.

बाइडेन ने किया था नॉमिनेट

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने इस साल फरवरी में 63 साल के बंगा को वर्ल्ड बैंक के मुखिया पद के लिए नॉमिनेट करने का ऐलान किया था. बाइडेन ने कहा था कि बंगा इतिहास के इस महत्वपूर्ण क्षण में इस वैश्विक संस्था की अगुवाई करने के लिए सक्षम हैं. 

विश्व बैंक (World Bank) ने कहा कि निदेशक मंडल को बंगा के साथ मिलकर विश्व बैंक समूह विकास प्रक्रिया पर काम करने का इंतजार है. अप्रैल में संपन्न बैठक में इस विकास प्रक्रिया पर सहमति बनी थी. इसके अलावा विकासशील देशों के समक्ष मौजूद मुश्किल विकास चुनौतियों से निपटने के प्रयासों पर भी मिलकर काम करना है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें