World Athletics U20 Championships: भारतीय रेस वॉकर अमित खत्री (Amit Khatri) ने विश्व एथलेटिक्स अंडर-20 चैंपियनशिप (World Athletics U20 Championships) में इतिहास रच दिया है.  नैरोबी में खेले जा रहे वर्ल्ड एथलेटिक्स अंडर-20 चैंपियनशिप में शनिवार को अमित ने यह मुकाम हासिल किया.अमित ने 10 किलोमीटर की पैदल दौड़ में सिल्वर मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन करने का काम किया है. यह इस टूर्नामेंट में भारत का दूसरा मेडल है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूज एजेंसी आईएएनएस में छपी खबर के मुताबिक अमित खत्री ने 42:17.94 मिनट के समय के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया. अंतिम दो लैप्स में केन्या के हेरिस्टोन वान्योनी के आगे निकलने से पहले वह रइस इवेंट की अगुवाई कर रहे थे. आखिरकार, वान्योनी ने 42:10.84 मिनट समय के समय के साथ गोल्ड मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की. स्पेन के पॉल मैकग्राथ ने 42:31.11 मिनट के समय के साथ कांस्य पदक जीता.

सांस लेने में दिक्कत के कारण नहीं जीत पाएं गोल्ड मेडल

एथलेटिक्स महासंघ ने अमित के हवाले से कहा, चूंकि यह ऊंचाई वाला स्थान है, इसलिए मेरे लिए सांस लेने में समस्या थी. यह मेरी पहली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता थी और भारत के लिए रजत पदक जीता. मैं रजत से खुश हूं, कम से कम मैं भारत की उम्मीदों को पूरा कर सकता हूं.यह मौजूदा प्रतियोगिता में भारत का दूसरा पदक है. इससे पहले बुधवार को भारत श्रीधर, प्रिया एच मोहन, सुमी और कपिल की भारतीय चौकड़ी ने 4गुणा400 मीटर मिश्रित रिले फाइनल में सीजन-बेस्ट 3:20.60 मिनट के साथ कांस्य पदक जीता था.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

इससे पहले भी कई रिकॉर्ड बना चुके हैं अमित खत्री

इस साल जनवरी में, खत्री ने भोपाल में जूनियर फेडरेशन कप में पुरुषों की 10000 मीटर रेस वॉक खिताब जीतते हुए एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था. रोहतक, हरियाणा के युवा वॉकर ने 40 मिनट 40.97 सेकेंड में दौड़ पूरी की थी. इस दौरान खत्री ने अक्षदीप सिंह के मौजूदा राष्ट्रीय रिकॉर्ड 40: 37.78 मिनट में सुधार किया और राज्य के परमदीप मोर के रिकार्ड से लगभग आधा मिनट आगे रहते हुए फिनिश लाइन तक पहुंचे थे.