सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) ने कोरोनावायरस के चलते अपने एम्प्लॉईज को तोहफा दिया है. जुलाई 2021 तक कर्मचारियों को घर से काम करने की सुविधा दी गई है. यही नहीं, वर्क फ्रॉम होम की जरूरतों को पूरा करने के लिए कंपनी हर एम्प्लॉई को अतिरिक्त 1,000 डॉलर भी देगी. इसी बीच और कंपनियों ने भी अपने रिमोट वर्क का पीरियड बढ़ाया था. रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने गुरुवार को ये ऐलान किया था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी की Spokeswoman Neneca Norville के मुताबिक, 'हेल्थ एक्सपर्ट्स और सरकार विशेषज्ञों की सलाह और कंपनी के अंदर भी हुई चर्चा के बाद हमने फैसला किया है कि कर्मचारी जुलाई, 2021 तक अपनी मर्जी से घर से काम कर सकेंगे. इसके अलावा हम उनकी होम ऑफिस की जरूरतों के लिए 1,000 डॉलर की राशि भी दे रहे हैं.'

फेसबुक के लगभग 48,000 एम्प्लॉइज़ मार्च से ही घर से काम कर रहे हैं. कंपनी ने इसके पहले वर्क फ्रॉम होम को इस साल के अंत तक बढ़ाने की घोषणा की थी. लेकिन, नए फैसले में कंपनी ने इसे अगले साल की गर्मियों तक बढ़ाने का फैसला किया है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

फेसबुक इसके पहले अपनी नौकरियों को परमानेंटली वर्क फ्रॉम होम सिस्टम के तहत कर देने के इशारे दे चुका है. New York Times की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के फाउंडर और सीईओ मार्क ज़करबर्ग ने मई में कहा था कि कंपनी अपने हजारों कर्मचारियों को परमानेंटली घर से काम करने का मौका दे सकती है. हालांकि, इसमें शर्त से रखी जा सकती है कि अगर वो सिलिकॉन वैली में कंपनी के ऑफिस में बैठकर काम करने के बजाय घर से काम करना पसंद करते हैं, तो उनकी सैलरी भी उस हिसाब से कम ही होगी.