Tokyo Olympics 2020 latest news: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में शूटिंग (Shooting) से भारतीय फैंस को खासी उम्मीदें थी.  लेकिन इस ओलंपिक में भारतीय निशानेबाजों ने निराश किया. भारतीय शूटर मनु भाकर (Manu Bhaker) ने अपने प्रदर्शन से सभी को खासा निराश किया.  मनु भाकर (Manu Bhaker) से करोड़ों भारतीय फैंस ने उम्मीद लगा रखी थी. लेकिन वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी, यही वजह रही कि उन्हें खाली हाथ अपने देश लौटना पड़ा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत से 15 शूटर्स टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने गया था. जिसमें अब तक सभी ने निराश किया है. एक तरफ जहां भारतीय खिलाड़ी लगातार शूटिंग में खराब प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं दुनिया के कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो इस खेल में अपना लोहा मनवा रहे हैं. यहां हम बात कर रहे हैं रूस की विटालिना बैटसराशकिना (Vitalina Batsarashkina) के बारे में. जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक में एक नया इतिहास रचने का काम किया है. 

एक ही ओलंपिक में 3 मेडल जीतने का रिकॉर्ड

विटालिना बैटसराशकिना (Vitalina Batsarashkina)  पहली ऐसी महिला निशानेबाज बन गई हैं, जिनके नाम एक ही ओलंपिक में 3 मेडल जीतने का रिकॉर्ड है. यह रिकॉर्ड उन्होंने शनिवार के दिन यानी आज अपने नाम किया. 25 मीटर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाली विटालिना बैटसराशकिना (Vitalina Batsarashkina)  ने दो और मेडल जीते थे. इससे पहले उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में सिल्वर मेडल जीता था. 

विटालिना बैटसराशकिना ने जीत के बाद  कही दिल छू लेने वाली बात

अपनी इस उपलब्धि से विटालिना बैटसराशकिना (Vitalina Batsarashkina)  बेहद खुश हैं. विटालिना बैटसराशकिना (Vitalina Batsarashkina) ने जीत के बाद कहा कि मैं गोल्ड मेडल जीतकर बहुत उत्साहित और खुश हूं . मैं अब जल्दी से अपने घर वापस लौटना चाहती हूं. लंबे समय से मैं घर से बाहर ही हूं. ऐसे में अब मैं जल्द से जल्द अपने वतन लौट जाना चाहती हूं. उम्मीद है कि मेरे इस जीत से रूस में शूटिंग की पॉपुलैरिटी और बढ़ेगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें