Venezuela introduces new currency : वेनेजुएला (Venezuela) ने आसमान छूती महंगाई के बीच शुक्रवार को नई मुद्रा (Venezuela new currency) पेश की. महंगाई (inflation in Venezuela) बढ़ने से देश की पुरानी मुद्रा की विनिमय दर रसातल में पहुंच गई थी, जिसके चलते उसने नई मुद्रा पेश करने की घोषणा की थी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला (Venezuela) ने कहा कि उसकी नई मुद्रा व्यवस्था में 10 लाख बोलीवर (bolivar) की कीमत  एक बोलीवर हो जाएगी. इससे लेन-देन और बही-खातों का आकलन थोड़ा आसान हो जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पेमेंट सिस्टम पहले ही ध्वस्त हो चुकी है

खबर के मुताबिक, वेनेजुएला (Venezuela) के केंद्रीय विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर जोस गुएरा ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण और मौलिक वजह यह है कि भुगतान प्रणाली (पेमेंट सिस्टम) पहले ही ध्वस्त हो चुकी है. मुद्रा में अंकों की संख्या भुगतान प्रणाली बनाती है और इस हिसाब से बोलीवर मुद्रा का प्रबंधन करना बहुत कठिन हो जाता है.

सोडा की दो लीटर बोतल के लिए 80 लाख बोलीवर देने होते थे

प्रोफेसर जोस गुएरा ने कहा कि पुरानी व्यवस्था में सोडा की दो लीटर बोतल खरीदने के लिए 80 लाख बोलीवर (bolivar) देने होते थे और इस तरह के बिल धड़कन बढ़ाने वाले होते है क्योंकि ग्राहकों को पैसों की मोटी गड्डी देनी पड़ती है. सरकार ने यह फैसला तब किया है जब, यह वेनेजुएला के सकल घरेलू उत्पाद या जीडीपी में 2013 के बाद से 80 प्रतिशत की गिरावट आई है, दशकों के कम निवेश और सरकारी कुप्रबंधन के दौरान उत्पादन घट गया.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

केंद्रीय बैंक अब मुद्रास्फीति के आंकड़े प्रकाशित नहीं करता

वेनेजुएला का केंद्रीय बैंक अब मुद्रास्फीति के आंकड़े प्रकाशित नहीं करता है, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का अनुमान है कि 2021 के आखिर में देश की महंगाई दर 5,500 प्रतिशत होगी. चार में से तीन वेनेजुएला के लोग वर्तमान में अत्यधिक गरीबी में रहते हैं. साल 2008 में दिवंगत राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज के नेतृत्व में बोलिवर ने तीन शून्य गंवाए थे. उनके उत्तराधिकारी, यानी वर्तमान राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने 2018 में पांच शून्य का सफाया कर दिया. बैंकों ने कहा कि वे बदलाव के लिए समायोजन करने के लिए गुरुवार और शुक्रवार के बीच कई घंटों के लिए परिचालन बंद कर दिया.