Joe Biden: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा है कि अमेरिका (USA) कम और मिडिल इनकम वाले देशों को कोरोना की और वैक्सीन देगा. बाइडेन ने कहा कि उनका देश फाइजर की 50 करोड़ और वैक्सीन खरीद रहा है, जिसे इन देशों में सप्लाई किया जाएगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि, मैं आज एक और ऐतिहासिक वादा कर रहा हूं. अमेरिका फाइजर की और 50 करोड़ डोज खरीद रहा है. जिसे पूरी दुनिया में कम और मध्यम आय वाले देशों को दान किया जाएगा. इसे अगले इस समय तक भेज दिया जाएगा.

'अमेरिका वैक्सीन डोनेशन में सबसे आगे' 

वहीं उन्होंने कहा कि अमेरिका वैक्सीन डोनेशन में दुनिया में सबसे आगे है. उन्होंने दूसरे अमीर देशों से भी अपील की कि वो वैक्सीन डोनोशन में आगे आएं. बाइडेन ने कहा कि हम यूरोपियन यूनियन और अमेरिका (EU-US vaccine partnership) की वैक्सीन पार्टनरशिप लॉन्च कर रहे हैं, जिससे पूरी दुनिया में वैक्सीनेशन को बढ़ाया जा सके.

फ्री में दी जाएंगी वैक्सीन

वहीं एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अमेरिका निम्न आय वर्ग के लोगों को दान करने के लिए फाइजर वैक्सीन की 50 करोड़ अतिरिक्त डोज खरीद रहा है. अधिकारी ने कहा कि ये वैक्सीन एकदम मुफ्त में दी जाएंगी. ये आधा अरब टीके अमेरिका में ही अमेरिकी कामगारों द्वारा बनाए जाएंगे और जनवरी से इसकी सप्लाई शुरु की जाएगी. इसका मतलब है कि अगले साल जनवरी से सितंबर तक हम दुनिया को ये टीके भेजेंगे.

Zee Business Hindi Live यहां देखें