अगर आप अमेरिका जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए ये काम की खबर है. क्योंकि अमेरिका ने कोरोना की दोनों डोज़ ले चुके पूरी तरह से वैक्सीनेटेड लोगों के लिए अपने देश के दरवाज़े खोल दिए हैं. संयुक्त राज्य अमेरिका 8 नवंबर से पूरी तरह से टीका लगाए गए यात्रियों के लिए खुल जाएगा. व्हाइट हाउस के सहायक प्रेस सचिव केविन मुनोज़ ने एक ट्वीट के जरिए जानकारी दी कि, "अमेरिका की नई ट्रैवल पॉलिसी जिसके लिए संयुक्त राज्य अमेरिका में विदेशों से आनेवाले यात्रियों के लिए टीकाकरण की आवश्यकता होगी. ऐसे यात्रियों को देश में 8 नवंबर से एंट्री देना शुरू किया जाएगा. यह घोषणा और तारीख अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा के साथ ज़मीनी यात्रा, दोनों पर लागू होती है. यह नीति सार्वजनिक स्वास्थ्य, कड़े और सुसंगत द्वारा निर्देशित है."

वैक्सीनेशन और कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना होगा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक 8 नवंबर से, भारत, ब्रिटेन, आयरलैंड, चीन, दक्षिण अफ्रीका, ईरान और ब्राजील के साथ-साथ फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन, स्विटजरलैंड और ग्रीस सहित यूरोप के 26 देशों के यात्रियों को US यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी.  इन देशों से आने वाले यात्रियों को उड़ान में सवार होने से पहले वैक्सीनेशन का सबूत दिखाना होगा, और एक नेगेटिव कोविड -19 टेस्ट रिपोर्ट भी पेश करना होगा. ज़मीन से यात्रा करने वाले विदेशी आगंतुकों को हाल ही में नेगेटिव कोविड-19 टेस्ट का प्रमाण दिखाने की जरूरत नहीं होगी. CDC जल्द ही अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रियों के लिए कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर नए नियम जारी करने की योजना बना रहा है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

हटी गई थी रोक, लेकिन तारीख नहीं बताई गई

अमेरिकी सरकार ने कोविड-19 महामारी के प्रसार की रोकथाम के लिए मार्च 2020 से जमीन से जुड़नेवाली सीमाओं पर गैर-जरूरी यात्रा और हवाई यात्राओं पर प्रतिबंध लगाया था. भारत, चीन, ब्राजील और कई यूरोपीय देशों समेत 33 देशों के लिए हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. लेकिन 30 सितंबर को अमेरिकी सरकार ने घोषणा की थी कि वे नवंबर में भारत और चीन सहित 33 देशों के हवाई यात्रियों पर से प्रतिबंध हटा देंगे. लेकिन इस एलान के बाद भी अब तक उनकी ओर से हालांकि एक तारीख का जिक्र नहीं किया गया था.