Joe Biden on Afghanistan Crisis: तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जा कर लेने के एक दिन बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) अपनी चुप्पी तोड़ने वाले हैं. बाइडेन सोमवार को देश के नागरिकों के नाम एक संदेश जारी करेंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाइडेन ने ट्वीट कर दी जानकारी

अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) जो बाइडेन ने ट्वीट कर जानकारी दी कि मैं आज अफगानिस्तान मुद्दे पर 3:45 पर देश को संबोधित करूंगा.

 

राष्ट्रपति बाइडेन (President Biden) सोमवार को अफगानिस्तान (Afghanistan) से अमेरिकी सैनिकों की निकासी पर बोलने के व्हाइट हाउस वापस लौटेंगे. व्हाइट हाउस से मिली जानकारी के मुताबिक बाइडेन सोमवार को कैंप डेविड प्रेसिडेंशियल रिट्रीट से वापस वाशिंगटन जाएंगे. जहां वह 19:45 GMT (भारतीय समयानुसार 1:15 AM) पर देश को संबोधित करेंगे.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन की लगभग एक सप्ताह में अफगानिस्तान में तालिबान (Taliban) की स्थिति पर पहली सार्वजनिक टिप्पणी होगी.

बता दें कि अफगानी राष्ट्रपति अशरफ गनी  (Ashraf Ghani) के काबुल (Kabul) छोड़ने के कुछ घंटों बाद ही तालिबान ने रविवार शाम तक अफगानिस्तान पर अपना कब्जा जमा लिया है.

वहीं वरिष्ठ अमेरिकी सैन्य अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि सोमवार को हवाईअड्डे पर मची अफरा-तफरी में सात लोगों की मौत हो गई, जिनमें से कुछ लोग अमेरिकी सैन्य विमान से गिर कर अपनी जान गंवा दिए. Taliban के सत्ता हथियाने के बाद हजारों लोग देश छोड़कर भागने की कोशिश में काबुल हवाईअड्डे (Kabul Airport) पर पहुंच चुके हैं.