Twitter के बाद फेसबुक (Facebook) ने अब पुष्टि की है कि वह अपने प्लेटफॉर्म पर आधिकारिक POTUS (प्रेसीडेंट ऑफ द यूनाइटेड स्टेट) अकाउंट को चयनित राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) को ट्रांसफर कर देगा. प्लेटफॉर्म 20 जनवरी को बाइडेन द्वारा पदभार संभालने के बाद अकाउंट ट्रांसफर करेगा. Twitter ने शुक्रवार को कहा था कि जिस दिन वह शपथ लेंगे उस दिन बाइडेन को पीओटीयूएस अकाउंट ट्रांसफर कर दिया जाएगा. इसके बाद फेसबुक ने भी ऐसा करने की घोषणा की है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

20 जनवरी को छिनेगी अथॉरिटी (Account ownership transfer on 20 Jan 2021)

द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2017 में हमने ओबामा प्रशासन और आने वाले ट्रंप प्रशासन दोनों के साथ काम किया और यह सुनिश्चित किया कि 20 जनवरी को उनके फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट को ट्रांसफर किया जाए और हम इस बार भी ऐसा ही करने की उम्मीद करते हैं.

सारे Tweets होंगे Delete

Twitter के अनुसार, उनके अकाउंट्स पर सभी मौजूदा ट्वीट्स संग्रहीत किए जाएंगे और ट्विटर अकाउंट को बाइडेन को शून्य ट्वीट्स के साथ ट्रांसफर कर देगा. बाइडेन के शपथ ग्रहण के बाद ट्रंप अपने व्यक्तिगत अकाउंट का इस्तेमाल जारी रख सकेंगे.

Trump नहीं कर पाएंगे इस्‍तेमाल

अगले साल 20 जनवरी से ट्रंप Twitter पर विशेषाधिकार खो देंगे और उनके ट्वीट को किसी अन्य User के रूप में माना जाएगा. हालांकि फेसबुक ने विशेषाधिकार को लेकर कुछ नहीं कहा है.

Also Read : क्या आप जानते हैं मेलानिया ट्रम्प और इवांका ट्रम्प की नेट वर्थ?

जेल जाने का खतरा (Donald Trump may face criminal suits)

बता दें कि जो बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप के लिए न तो चुनाव अच्छा रहा और न आने वाला साल अच्छा रहने की उम्मीद है. राष्ट्रपति की रेस में तो ट्रंप पहले ही पिछड़ चुके हैं, लेकिन असली मुश्किलें आने वाले दिनों में सामने आएंगी. दरअसल, राष्ट्रपति पद से हटते ही डोनल्ड ट्रंप पर जेल जाने का खतरा मंडरा रहा है. विशेषज्ञों मानते हैं कि ट्रंप के कार्यकाल में कथित घोटालों को लेकर उन पर मुकदमा चलाया जा सकता है.