अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने कहा है कि चीन के लोकप्रिय वीडियो शेयरिंग ऐप का दो अमेरिकी कंपनियों वॉलमार्ट (Walmart) और ओरेकल (Oracle) के साथ संभावित सौदा अगर नहीं हो पाता है, तो वह इस ऐप को बंद कर देंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने इससे पहले भी चीन की बाइटडांस के स्वामित्व वाले टिकटॉक को राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर प्रतिबंधित करने की चेतावनी दी थी और कहा था कि इससे बचने के लिए ऐप के अमेरिकी परिचालन का कंट्रोल किसी अमेरिकी कंपनी को देना होगा.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टिकटॉक को किसी अमेरिकी कंपनी को बेचने के लिए बाइटडांस को आदेश दिया है. 

अमेरिकी राष्ट्रपति का आरोप है कि इस ऐप के जरिए चीन को अमेरिकी नागरिकों के निजी डेटा तक पहुंच मिलती है. अमेरिका में टिकटॉक (TikTok) के 10 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं. ट्रंप ने एक दिन पहले ओरेकल और वॉलमार्ट के टिकटॉक में हिस्सेदारी लेने की बात कही थी. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

ट्रंप ने कहा कि इस पर काम चल रहा है उन्होंने शुरुआती सहमति दी है. उन्होंने कहा कि अगर हम टिकटॉक (TikTok) बचा सकते होंगे, तो हम बचाएंगे. और अगर ऐसा नहीं हो सकेगा, तो हम इसे बंद कर देंगे.

टिकटॉक ने बदले नियम

चीन ने टिकटॉक की बिक्री मामले में अमेरिका के बढ़ते दबाव को देखते हुए तकनीक निर्यात कानून में बदलाव किया है.अब टिकटॉक को संचालित करने वाली कंपनी बाइटडांस को अपना कारोबार किसी विदेशी कंपनी को बेचने से पहले नए नियम के तहत चीनी सरकार की मंजूरी लेनी होगी.