अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनकी पत्नी मेलानिया (Melania Trump) का टेस्ट भी पॉजिटिव आया है. दोनों ने खुद को फिलहाल क्वारंटीन कर लिया है. राष्ट्रपति की सलाहकार होप हिक्स (Hope Hicks) उनके साथ एयर फोर्स वन से क्लीवलैंड में हुई पहली प्रेसिडेंशल डिबेट में गई थीं और बाद में वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं. बता दें, कुछ दिन पहले ही ट्रंप ने अपने प्रतिद्वंदी जो बाइडेन (Joe Biden) का मास्क पहनने पर मजाक उड़ाया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रंप ने लिखा- साथ में जीतेंगे

डोनाल्ड ट्रंप ने हिक्स के पॉजिटिव होने की जानकारी ट्विटर पर दी थी. साथ ही यह जानकारी भी दी थी कि उनका और फर्स्ट लेडी मेलानिया का कोरोना टेस्ट हुआ है. हिक्स के पॉजिटिव पाए जाने के बाद ही ट्रंप क्वारंटीन हो गए थे और उनके टेस्ट के नतीजों का इंतजार किया जा रहा था. बाद में ट्रंप ने ट्विटर पर लिखा- आज मैं और फर्स्ड लेडी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. हम अपना क्वारंटीन और ठीक होने की प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं. हम इससे साथ में जीतेंगे. इससे पहले ट्रंप ने ट्वीट किया था,

'होप हिक्स, जो बिना ब्रेक लिए इतनी मेहनत से काम कर रही थीं, वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. यह बहुत खराब है. फर्स्ट लेडी और मैं अपने टेस्ट के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. इस दौरान हमने क्वारंटीन शुरू कर दिया है.'

मास्क पहनती थीं हिक्स, फिर भी पॉजिटिव

कोरोना वायरस को लेकर आलोचना झेल रहे डोनाल्ड ट्रंप ने एक इंटरव्यू में हिक्स का जिक्र करते हुए कहा था, वह पॉजिटिव निकलीं. वह मेहनती हैं. वह बहुत मास्क पहनती हैं लेकिन पॉजिटिव निकलीं. वहीं, वाइट हाउस ने बयान जारी कर कहा कि राष्ट्रपति अपनी और अपने समर्थन में काम कर रहे लोगों और अमेरिका की जनता की सेहत और सुरक्षा को बहुत गंभीरता से लेते हैं. कुछ दिन पहले प्रेसिडेंशल डिबेट के दौरान ट्रंप ने बाइडेन का मस्क पहनने को लेकर मजाक उड़ाया था.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

मास्क पहनने से बचते थे ट्रंप

जब कोरोना वायरस फैलना शुरू हुआ और अमेरिका में स्थिति गंभीर हो रही थी तब भी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप कई समारोहों और सार्वजनिक कार्यक्रमों में मास्क नहीं पहनते थे और उन्होंने कहा था कि मैं इसकी जरूरत नहीं समझता. हालांकि, बाद में उन्होंने मास्क का इस्तेमाल शुरू किया था.