अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Elections 2020) के नतीजे जल्‍द आने की उम्‍मीद है. इस बीच, डेमोक्रेटिक उम्मीदवार (Democratic party) जो बाइडेन ने विस्कॉन्सिन, मिशिगन जैसे अहम राज्यों में जीत दर्ज कर ली है. अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, वह जीत से बस 6 इलेक्टोरल वोट दूर हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाइडेन के हिस्से 264 इलेक्टोरल वोट, जबकि ट्रंप के पास सिर्फ 214 वोट हैं. बाइडेन बहुमत के आंकड़े (270) से सिर्फ 6 वोट दूर हैं. हालांकि अभी कई अहम राज्यों के परिणाम आना बाकी हैं. अभी नेवादा और पेन्सिलवेनिया जैसे कुछ राज्यों में मतगणना जारी है और यहां के परिणाम बाइडेन और ट्रंप दोनों के लिए निर्णायक साबित होंगे.

इस बीच, बाइडेन ने Tweet किया कि मुझे भरोसा है कि जीत मेरी ही होगी. यह सिर्फ मुझ अकेले की जीत नहीं होगी. यह जीत अमेरिकी लोगों की होगी, हमारे लोकतंत्र की होगी, अमेरिका की होगी.

बता दें कि 2016 में ट्रंप के खाते में मिशिगन रहा था. ट्रंप कैंपेन मैनेजर बिल स्टेपीन ने कहा कि विस्कॉन्सिन के कई इलाकों से मतगणना में गड़बड़ी की खबरें आई हैं, जिससे परिणामों पर सवाल खड़े होते हैं. राष्ट्रपति ट्रंप इसको लेकर फिर से मतगणना की अपील करना चाहते हैं.

इस चुनाव में बाइडेन को 7 करोड़ से ज्यादा वोट मिले हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड बराक ओबामा के नाम था, जिन्हें 2008 के चुनाव में 6 करोड़ 94 लाख से ज्यादा वोट मिले थे.

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटों की गिनती को लेकर जारी विवाद में अब डोनाल्ड ट्रंप के बेटे भी कूद पड़े हैं. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आरोप लगाया कि पेंसिलवेनिया में वोटों की गिनती में धांधली हुई है.

उपराष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस ने कहा कि इससे फर्क नहीं पड़ता की ट्रंप क्या कहते हैं, हमें हर एक वोट की गिनती करानी चाहिए. कमला हैरिस ने कानूनी लड़ाई के मद्देनजर बाइडेन के समर्थकों से आर्थिक मदद की अपील भी की है.

AP वोटकास्ट के मुताबिक, अब तक के आंकड़ों में बाइडेन को 264 इलेक्टोरल वोट मिले हैं जबकि ट्रंप को 214 इलेक्टोरल वोट मिले हैं. बाइडेन बहुमत के आंकड़े 270 से इस समय सिर्फ 6 वोट दूर हैं.