अमेरिका और चीन 17 महीने से जारी ट्रेड वार को और आगे नहीं खींचने पर सहमत हो गए हैं. दोनों पक्ष व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के बेहद करीब हैं. दोनों पक्ष इस बारे में जल्द आधिकारिक घोषणा कर सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चीन के साथ व्यापार समझौते के संबंध में जल्‍द घोषणा की जाएगी. अमेरिका के उद्योग संगठन यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रमुख (अंतरराष्ट्रीय मामले) मायरन ब्रिलियेंट ने कहा कि हम समझौते के बेहद करीब हैं. ब्रिलियेंट को दोनों पक्षों ने वार्ता में हुई तरक्‍की के बारे में बताया है. 

उन्होंने कहा कि ट्रंप सरकार चीन के 160 अरब डॉलर के सामानों पर रविवार से लगने जा रहे शुल्क को टालने पर सहमत हो गई है. ट्रंप सरकार इसके साथ ही मौजूदा शुल्कों को कम करने पर भी सहमत है. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मौजूदा शुल्कों में कितनी कटौती की जाएगी. 

इसके बदले चीन अमेरिका के कृषि उत्पादों की खरीद बढ़ाएगा, अमेरिका की कंपनियों को चीन के बाजार की बेहतर पहुंच उपलब्ध कराएगा और बौद्धिक संपदा अधिकारों की सुरक्षा को मजबूत बनाएगा. समझौते को ट्रंप की अंतिम मंजूरी मिलनी शेष है. 

हालांकि ट्रंप ने गुरुवार सुबह ट्वीट किया, ‘‘चीन के साथ व्यापार समझौते के बेहद करीब. वे समझौता करना चाहते हैं, अत: हम भी चाहते हैं.’’