अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक क्रिस्टीन लेगार्द ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव विश्व अर्थव्यवस्था के लिये सबसे बड़ा खतरा है. पेरिस में एक सम्मेलन के दौरान लेगार्द ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘स्पष्ट रूप से अमेरिका तथा चीन के बीच तनाव दुनिया की अर्थव्यवस्था के लिये खतरा है.’’ उन्होंने यह भी कहा कि ताजा ‘ अफवाहों और ट्वीट-संदेशों’ से दोनों देशों के बीच किसी व्यापार समझौते के होने की संभावना कम हुई है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को ट्विटर पर संदेश देकर वैश्विक बाजार को झटका दिया. उन्होंने कहा कि चीन से आयातित 200 अरब डालर के वस्तुओं पर शुल्क की दर मौजूदा 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत किया जाएगा.

पेरिस फोरम के इस कार्यक्रम में फ्रांस के अर्थव्यवस्था मंत्री ब्रुनो ले मायरे ने दुनिया की दो बड़ी अर्थव्यवसथा के बीच व्यापार युद्ध के प्रभावों को लेकर आगाह किया. फ्रांसीसी मंत्री ने कहा, ‘‘हम चीन और अमेरिका के बीच मौजूदा बातचीत पर नजर रख रहे हैं. हम चाहते हैं कि दोनों देश पारदर्शिता और बहुपक्षवाद के सिद्धांतों का सम्मान करे.’’ 

मंत्री ने दोनों पक्षों से ऐसे निर्णय लेने से बचने को कहा जिसका वैश्विक वृद्धि पर नकारात्मक असर पड़े. चीन ने मंगलवार को कहा कि उसके मुख्य व्यापार वार्ताकार अमेरिकी प्रतिनिधियों के साथ बातचीत के लिये इस सप्ताह अमेरिका जाएंगे.