Afghanistan News: अफगानिस्तान (Afghanistan) के काबुल (Kabul) से एक बड़ी खबर आ रही है. यूक्रेन (Ukraine) के प्लेन को यहां किसी अज्ञात लोगों ने हाईजैक (Ukraine plane hijack) कर लिया है. प्लेन अपने नागरिकों को आफगानिस्तान से बाहर निकालने के लिए काबुल पहुंचा था. इस बात की जानकारी यूक्रेन के डिप्टी विदेश मंत्री येवगेनी येनिन (Yevgeny Yenin) ने मंगलवार को दी है. मंत्री ने बताया कि प्लेन को ईरान ले जाया गया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाईजैक होने के बाद ईरान के लिए उड़ गया था प्लेन

खबर के मुताबिक, मंत्री (Yevgeny Yenin) ने बताया कि पिछले रविवार को, हमारे विमान को अन्य लोगों द्वारा हाईजैक (अपहरण) कर लिया गया था. उस दिन विमान प्रैक्टिकल तौर पर हमसे छीन लिया गया था. यह यूक्रेन के नागरिकों को एयरलिफ्ट करने के बजाय एक अज्ञात समूह के साथ ईरान के लिए उड़ गया था. हमने पैसेंजर्स को निकालने के तीन प्रयास किए लेकिन असफल रहे, क्योंकि हमारे लोग एयरपोर्ट में नहीं जा सके.

अपहरणकर्ता हथियारों से लैस थे

उन्होंने कहा कि अपहरणकर्ता हथियारों से लैस थे. हालांकि, उप मंत्री ने इस बारे में कुछ भी नहीं बताया कि विमान का क्या हुआ या क्या यूक्रेन इसे वापस लेने की कोशिश करेगा या यूक्रेनी नागरिक काबुल से कैसे वापस आए. येनिन ने सिर्फ इस बात को रेखांकित किया कि विदेश मंत्री दिमित्री कुलेबा की अध्यक्षता में पूरी राजनयिक सेवा पूरे सप्ताह एक्सीडेंट टेस्ट मोड में काम कर रही थी.

31 यूक्रेनियन सहित 83 लोग थे सवार

बीते रविवार को, 31 यूक्रेनियन सहित 83 लोगों के साथ एक मिलिट्री परिवहन विमान अफगानिस्तान से कीव पहुंचा. राष्ट्रपति ऑफिस ने बताया कि 12 यूक्रेनी सैन्यकर्मी स्वदेश लौट आए. विदेशी पत्रकारों और मदद का अनुरोध करने वाली हस्तियों को भी निकाला गया. इसमें यह भी बताया गया कि करीब 100 यूक्रेनियन अभी भी अफगानिस्तान से निकाले जाने की उम्मीद में हैं.

20 साल बाद अमेरिका ने हटा ली फौज

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन (US President Joe Biden) के प्रशासन ने अफगानिस्तान में 20 साल लंबे सैन्य अभियान को खत्म करने की अनाउंसमेंट की और अपनी सेना की वापसी शुरू करने के बाद, तालिबान (रूस में गैरकानूनी) अफगान सरकारी बलों के खिलाफ आक्रामक हो गया. 15 अगस्त को, तालिबान लड़ाके बिना किसी रुकावट का सामना किए काबुल में घुस गए, और कुछ ही घंटों में अफगान राजधानी पर पूरा कंट्रोल हासिल कर लिया.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर भाग गए

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी (Afghan President Ashraf Ghani) ने कहा कि उन्होंने किसी भी खून खराबे को रोकने के लिए पद छोड़ दिया और बाद में देश छोड़कर भाग गए. इस बीच उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह ने कहा कि संविधान के तहत, खुद को देश का कार्यवाहक राष्ट्रपति घोषित कर दिया और तालिबान के खिलाफ सशस्त्र प्रतिरोध का आह्वान किया. इस समय पश्चिमी देश अपने नागरिकों और दूतावास के कर्मचारियों को वहां से निकाल रहे हैं.