UK approves Covishield vaccine: ब्रिटेन ने बुधवार को नई ट्रेवल एडवायजरी जारी करते हुए कोविशील्ड एक अप्रूव्ड वैक्सीन के रूप में योग्य है. इससे पहले यूके ने ट्रेवल एडवायजरी जारी कर कोविशील्ड वैक्सीन लिए हुए लोगों को यात्रा के लिए योग्य नहीं मानते है, अवैक्सीनेटेड माना था. भारत से जाने वाले यात्रियों को 10 दिन के क्वारंटीन से गुजरना पड़ता. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रिटेन ने नई एडवायजरी में कहा कि चार लिस्टेड वैक्सीन, जैसे एस्ट्राजेनेका कोविशील्ड, एस्ट्राजेनेका वैक्सजेवरिया और मॉडर्न टाकेडा को अप्रूव्ड वैक्सीन के रूप में माना है.

ब्रिटेन ने पहले नहीं दी थी कोविशील्ड को मान्यता

इससे पहले, ब्रिटेन के नये यात्रा नियम के अनुसार, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा बनाए गए कोविशील्ड टीके की दोनों खुराक लेने वाले लोगों के टीकाकरण को मान्यता नहीं दी गई थी. ब्रिटेन के इस फैसले की व्यापक निंदा हुई थी.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

क्या है नई एडवायजरी

ब्रिटिश सरकार के नए फैसले का मतलब है कि कोविशील्ड टीके की दोनों खुराकें ले चुके लोगों को 10 दिनों के पृथक वास में रहने की जरूरत नहीं होगी. साथ ही उन्हें यह भी नहीं बताना होगा कि वह ब्रिटेन में कहां रहेंगे. 

यूके की इस नई एडवायजरी के मुताबिक यात्रियों के लिए ब्रिटेन की यात्रा करने से 14 दिन पहले वैक्सीन लेना आवश्यक है. इसके साथ ही यात्रियों को अब प्रस्थान से पहले RT-PCR टेस्ट की आवश्यकता नहीं होगी. 

इन देशों को मिली राहत

यूके की यह एडवायजरी ऑस्ट्रेलिया, एंटीगुआ और बारबुडा, बारबाडोस, बहरीन, ब्रुनेई, कनाडा, डोमिनिका, इज़राइल, जापान, कुवैत, मलेशिया, न्यूजीलैंड, कतर, सऊदी अरब, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया या ताइवान में पब्लिक हेल्थ बॉडी से ऑक्सफोर्ड / एस्ट्राजेनेका, फाइजर बायोएनटेक, मॉडर्न या जेनसेन वैक्सीन के पूरी डोज वाले व्यक्तियों को भी मंजूरी दी है. यह एडवायजरी 4 अक्टूबर को स्थानीय समय के अनुसार सुबह 4 बजे से लागू होगी.

विदेश सचिव ने दी थी प्रतिक्रिया

गौरतलब है कि विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने मंगलवार को नई दिल्ली में इस मुद्दे पर एक सवाल के जवाब में कहा कि हमें देखना होगा कि यह कैसे जाता है. लेकिन अगर हमें यूके की तरफ से इसपर संतुष्टि नहीं मिलती है तो हम अपने उपायों को लागू करने के अधिकार में होंगे.