अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) से बड़ी खबर आई है. काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) के बाहर दो लगातार ब्लास्ट हुए हैं. इसमें अब तक की ताजा जानकारी के मुताबिक, 13 लोगों की मौत हो गई है. इस बात की पुष्टि पेंटागन (अमेरिकी रक्षा मंत्रालय) ने भी कर दी है. इस ब्लास्ट में 30 लोगों के घायल होने की भी खबर है. इसमें अमेरिका के 3 सैनिक भी हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पेंटागन ने भी किया कन्फर्म

अमेरिका के रक्षा मंत्रालय ने भी इस खबर की पुष्टि कर दी है. मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हम काबुल एयरपोर्ट के पास इस विस्फोट की पुष्टि करते हैं. इस घटना में कितने लोग प्रभावित हुए हैं, इस बारे में जानकारी स्पष्ट नहीं है. जैसे ही और जानकारी मिलती है, इसकी सूचना सबके साथ शेयर की जाएगी. 

तालिबान ने हमले की निंदा की

तालिबान ने काबुल एयरपोर्ट के बाहर हुए हमले की निंदा की और कहा कि यह उस इलाके में हुआ जो अमेरिकी सेनाओं के कंट्रोल में है. एपी के हवाले से पीटीआई की खबर के मुताबिक, तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा कि उनका संगठन गुरुवार को हुए हमले की कड़ी निंदा करता है और सुरक्षा पर पूरा ध्यान दे रहा है. माना जा रहा है कि यह हमला अफगानिस्तान से जुड़े इस्लामिक स्टेट ग्रुप के गुट ने किया है जो तालिबान से अलग है और उससे भी ज्यादा चरमपंथी है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें