माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर ट्विटर (Twitter) के सह-संस्थापक जैक डोरसी की पहली पोस्ट के लिए बोलियां 2.5 मिलियन अमरीकी डॉलर तक पहुंच गई हैं. डोरसी ने वेबसाइट पर अपना पहला ट्वीट 'Valuables by cent' लिस्टेड किया था, जो इसे एक non-fungible token (NFT) के रूप में बेचने के लिए तैयार है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डोरसी ने शुक्रवार को वेबसाइट लिस्टिंग का एक लिंक ट्वीट किया और ट्विटर के सह-संस्थापक की पोस्ट को तब से हजारों बार शेयर किया गया.

लेकिन ठीक 15 साल बाद उन्होंने अपने ट्वीट को क्रिप्टोकरंसी के रूप में बेचने की घोषणा की. इस घोषणा के बाद लगाई गई बोली बहुत जल्द 2,67,000 डॉलर यानी लगभग 2 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. डोरसे ने एनएफटी (नॉन-फंजिबल टोकन) के लिए एक बिडिंग लिंक के साथ 'वैल्यूएबल्स' नामक एक प्लेटफॉर्म के माध्यम से ट्वीट किया. एनएफटी एथेरियम ब्लॉकचैन पर एक डिजिटल टोकन है.

क्यों खास है ये ट्वीट?

'वैल्यूएबल्स' के अनुसार, 'आप जो खरीद रहे हैं वह ट्वीट का एक डिजिटल सर्टिफिकेट है, ये ट्वीट अनोखा है क्योंकि इसे मैन्युफैक्चरर ने साइन और इंस्टॉल किया है.' बहरहाल, फैक्ट यह है कि ये ट्वीट इंटरनेट पर करीब 15 सालों से सार्वजनिक रूप से फ्री में उपलब्ध है.

NFT के जरिए बेच सकते हैं डिजिटल आइटम

बताते चलें कि एनएफटी लोगों को अनोखे डिजिटल आइटम्स की ओनरशिप को खरीदने और बेचने की अनुमति देता है. साथ ही ब्लॉकचेन का यूज करने वाले लोगों का एक रिकॉर्ड रखता है. जाने-माने आर्टिस्ट ग्रिम्स ने हाल ही में लगभग 60 लाख डॉलर में कई एनएफटी आइटम बेचे हैं.

2,00,000 डॉलर से ज्यादा की ऐतिहासिक कमाई

लेब्रोन जेम्स के एक एनएफटी ने लेकर्स के लिए 2,00,000 डॉलर से ज्यादा की एक ऐतिहासिक कमाई की. एनपीआर की रिपोर्ट के अनुसार, लियोन के बैंड किंग्स एनएफटी के रूप में अपना नया एल्बम जारी कर रहा है. एनएफटी ब्लॉकचेन पर करेंसी की एक यूनिट को रेफर करता है, जिस तरह से बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी खरीदी और बेची जाती है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें