न्यूयॉर्क: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक प्रमुख अखबार की उन खबरों को खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया है कि वह अपने अभिभावकों से मिले 40 करोड़ डॉलर और कुछ टैक्स संबंधी तिकड़मों की वजह से आज इस मुकाम पर हैं. ट्रंप ने कहा है कि अखबार ने एक उबाऊ और पुरानी कहानी को 'चर्चित खबर' के रूप में फिर से परोसा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डोनाल्ड ट्रंप कई बार कहते रहे हैं कि उन्होंने अरबों डॉलर का साम्राज्य अपने दम पर खड़ा किया है. इसके लिए उन्होंने अपने पिता से 10 लाख डॉलर का कर्ज लिया था. ट्रंप के पिता न्यूयॉर्क के एक बड़े बिल्डर थे. समाचार पत्र न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि आज की कीमतों से तुलना की जाए तो ट्रंप को वास्तव में 41.3 करोड़ डॉलर मिले थे. टैक्स बचाने के लिए उन्हें टुकड़ों टुकड़ों में यह राशि दी गई थी. अखबार ने कहा है कि उसने इसके लिए एक लाख से अधिक दस्तावेजों की जांच की है. इनमें कई गोपनीय दस्तावेज और वित्तीय रिकॉर्ड भी है. 

इसके जवाब में ट्रंप ने ट़्वीट किया, 'उन्होंने अब के समय के हिसाब से काफी उबाऊ खबर की है. इसका मतलब है कि उनकी मेरे बारे में 97 प्रतिशत खबरें बेकार होती हैं.' इस बीच फोर्ब्स पत्रिका ने अपनी सालाना रिपोर्ट में बताया है कि ट्रंप की कुल संपत्ति 3.1 अरब डॉलर है जो पिछले साल के समान है. हालांकि, 2015 की तुलना में यह कम हुई है. फोर्ब्स ने ट्रंप को दुनिया के अमीरों की सूची में 259वें स्थान पर रखा है. ट्रंप जिस साल राष्ट्रपति चुने गए थे, वह इस सूची में 48वें स्थान पर थे.