Tokyo Olympic से शुक्रवार को भारत के लिए शानदार खबर आई है. भारत की झोली में एक और मेडल पक्का हो गया है. महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने 69 किलोग्राम वेट कैटेगरी के सेमीफाइनल में जगह बनाकर यह सुनिश्चित कर दिया है कि देश को एक और मेडल मिलेगा. कम से कम ब्रॉन्ज मेडल तो पक्का है, लेकिन लवलिना का सफर अभी ब्रॉन्ज तक ही नहीं है. अगर अगला मुकाबला जीत जाएं तो सिल्वर तमगा सुनिश्चित हो जाएगा. हालांकि, भारतीय उम्मीद करेंगे कि वो अपने मुकाबले में गोल्डन पंच जड़ें. 

देश के लिए इस ओलिंपिक में दूसरा मेडल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लवलिना बोरगोहेन ने क्वार्टर फाइनल में चाइनीज ताइपे की चिन निएन चेन को 4-1 हराया. तीनों राउंड में लवलिना ने प्रतिद्वंद्वी मुक्केबाज पर हावी रहीं और जजों ने फैसला उनके पक्ष में सुनाया. बॉक्सिंग में सेमीफाइनल में पहुंचते ही मेडल पक्का हो जाता है. लवलिना का सेमीफाइनल मुकाबला 2019 की वर्ल्ड चैंपियन तुर्की की एना लाइसेंको से 4 अगस्त को होना है. वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने इस ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर भारत के लिए पहला मेडल जीता है. अब दूसरा मेडल लवलीना ने पक्का कर दिया है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

दूसरी महिला मुक्केबाज बनीं

ओलिंपिक में मेडल जीतने वाली लवलिना भारत की दूसरी भारतीय महिला मुक्केबाज बन गई हैं. उनसे पहले एमसी मेरीकॉम ने लंदन ओलिंपिक 2012 में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था. पुरुष-महिला मिलाकर बॉक्सिंग में अब तीन मेडल हो चुके हैं. लवलिना ओलिंपिक मुक्केबाजी में मेडल जीतने वालीं तीसरी भारतीय हैं. पुरुषों में विजेंदर सिंह ने 2008 बीजिंग ओलिंपिक में ब्रॉन्ज जीता था.

विजेंदर, मैरिकॉम ने दी बधाई

ओलंपिक पदक दिलाने वाले भारत के पहले पुरुष मुक्केबाज विजेंदर ने पीटीआई से लवलीना की टोक्यो में क्वार्टरफाइनल जीत के बारे में पूछने पर कहा, ‘वेलकम टू द क्लब (क्लब में आपका स्वागत है). मैरीकॉम ने कहा, ‘वह हमेशा ही कम चर्चित लड़की रही है. यह पदक उसके लिए जश्न का मौका है.