Weightlifting Mirabai Chanu latest news: टोक्यो ओलिंपिक-2020 (Tokyo Olympics-2020) में सिल्वर मेडल जीतने वाली मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि उन्हें सिल्वर की जगह गोल्ड मेडल दिया जा सकता है. लेकिन आखिर यह कैसे हो सकता है? आपको बता दें कि शनिवार (24 जुलाई) को मीराबाई ने महिलाओं के 49 किलोग्राम भारवर्ग में सिल्वर मेडल हासिल किया था. वहीं इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल चीन की महिला वेटलिफ्टर हो जजिहू (Zhihui Hou) ने जीता था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

49 किलोग्राम में चैंपियन बनीं चीन की महिला वेटलिफ्टर हो जजिहू (Zhihui Hou) का दोबारा डोप टेस्ट कराने की बात सामने आ रही है. अगर ऐसा होता है और हो जजिहू (Zhihui Hou) डोप टेस्ट में फेल होती है तो मीराबाई चानू को गोल्ड मेडल दिया जा सकता है. अमेरिका के नागरिक काइल बैस के अलावा भारत के जाने-माने पत्रकार बोरिया मजूमदार (Boria Majumdar) ने इस बात को कंफर्म किया है कि वेटलिफ्टर हो जजिहू (Zhihui Hou) का दोबारा डोप टेस्ट कराया जाएगा. 

जानिए आखिर कैसे गोल्ड मेडल पा सकती हैं मीराबाई चानू

न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने भी इस बात की पुष्टि की है. डोपिंग रोधी अधिकारियों द्वारा हो जजिहू (Zhihui Hou) का दोबारा डोप टेस्ट होगा. इस डोप टेस्ट के पूरा होने तक मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) को टोक्यो में रहने की ही सलाह दी गई है. नियम की मानें तो अगर कोई एथलीट डोपिंग टेस्ट में फेल हो जाता है, तो सिल्वर जीतने वाले एथलीट को गोल्ड से सम्मानित किया जाएगा. ऐसी स्थिति में मीराबाई चानू को गोल्ड देने की संभावनाएं बन जाएगी. 

सिल्वर जीतकर रचा था इतिहास

बता दें कि मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने वेटलिफ्टिंग (Weightlifting) में महिला 49 किग्रा वर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचने का काम किया. मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) की इस जीत से पूरे देश में अब तक जश्न का माहौल है. ऐसे में अगर वह गोल्ड पाने में सफल हो जाती है तो लोगों की खुशी अपने आप दोगुनी हो जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मीराबाई चानू की इस सफलता के लिए उनकी प्रशंसा कर चुके हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें