Tokyo Olympics 2020 latest news:  टोक्यो ओलिंपिक-2020 (Tokyo Olympics 2020) का आगाज होने में अब बस कुछ ही दिनों का समय बचा है. ऐसे में सभी खिलाड़ियों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम शुरू कर दिया है. सीए भवानी देवी (CA Bhavani Devi) भी इस ओलंपिक को लेकर काफी उत्साहित हैं. भवानी देवी (CA Bhavani Devi) ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली पहली तलवारबाज हैं. उन्होंने ऐसा कर इतिहास रचने का काम किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भवानी देवी (CA Bhavani Devi) ने ओलंपिक से पहले न्यूज ऐजेंसी पीटीआई को अपना एक इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने जीवन से जुड़े कई बातों का जिक्र किया. भवानी देवी (CA Bhavani Devi) ने बताया कि उन्होंने इस खेल को मजबूरी के तहत शुरू किया था. क्योंकि उनके पास इसके अलावा और ज्यादा ऑप्शन नहीं थे. हालांकि, अब ये खेल उनके लिए एक जुनून की तरह बन गया है. वह भारत के लिए ओलंपिक में बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहेंगी. 

ओलंपिक में क्वॉलिफाई करने के लिए भवानी देवी ने बहाया है जमकर पसीना

ओलंपिक में क्वॉलिफाई होने के साथ ही इतिहास रचने वाली सीए भवानी देवी (CA Bhavani Devi) इस ओलंपिक से पहले काफी उत्साहित हैं. खेलों के महाकुंभ में वह अपने हुनर के दम से लोगों का दिल जीतने का भरपूर प्रयास करेंगी. भवानी ने पीटीआई से कहा कि मैंने अच्छे से अभ्यास किया है. मैं कड़ी मेहनत कर रही हूं. इटली की राष्ट्रीय टीम के साथ कुछ शिविरों में हिस्सा लेने का मुझे बड़ा फायदा मिला है. इटली से पहले मैंने फ्रांस में भी तलवारबाजी का खूब अभ्यास किया था.  

भवानी को मिला इटली के कोच का साथ

अपने खेल में हुए सुधार के पीछे का क्रेडिट भवानी ने इटली के कोच निकोला जानोटी को दिया. भवानी ने टोक्यो ओलिंपिक के लिए निकलने से पहले एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि ओलिंपिक में सभी मुकाबले चुनौतीपूर्ण होंगे, इसके लिए मैं पूरी तरह से तैयार हूं. एथलीटों के लिए ओलंपिक बहुत ही खास है, हर खिलाड़ी की कोशिश अपने सभी मैच को जीतने की होती है. इसके लिए वह हर संभव प्रयास भी करते हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें