Tokyo Olympics 2020: पूरी दुनिया की निगाहें इस वक्त जापान में हो रहे टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) पर है, जहां दुनियाभर से 40 हजार से भी अधिक लोग इन ओलंपिक गेम्स में भाग लेने के लिए आए हैं. लेकिन इसके चलते स्थानीय प्रसाशन की दिक्कतें बढ़ती जा रही हैं. देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़त देखी जा रही है. 

लगातार पांचवें दिन आए 3 हजार से अधिक मामले

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टोक्यो मेट्रोपॉलिटन सरकार ने रविवार को देश की राजधानी में चल रहे ओलंपिक गेम्स (Olympic games) के बीच कोरोना वायरस के 3,058 नए मामले दर्ज किए हैं. समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक लगातार पांचवे दिन टोक्यो में कोरोना के 3 हजार से अधिक मामले आए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6 और नए गंभीर मामले सामने आए हैं. जिससे कोरोना (Corona Virus) के कुल गंभीर मरीजों की संख्या बढ़कर 101 हो गई है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

देश में आए कोरोना के 10 हजार से अधिक मामले

टोक्यो ओलंपिक के 10वें दिन 1 अगस्त को जापान में कोरोना के 10,177 नए मामले आए हैं और पांच नई मौतों को रजिस्टर किया गया है. एक हफ्ते पहले कोरोना के 5,020 नए मामले सामने आए थे. टोक्यो को ओलंपिक गेम्स के चलते स्टेट ऑफ इमरजेंसी घोषित किया है, जो कि ओलंपिक गेम्स के समापन समारोह 8 अगस्त तक रहेगा. हालांकि टोक्यो ओलंपिक के चीफ तोशिरो मुटो (Toshiro Muto) ने देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को ओलंपिक से जुड़ा मानने से इंकार किया है. 

वहीं टोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति (Tokyo Olympics organising committee) ने एक दिन पहले 21 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आने की बात कही, जिनका संबंध खेलों से था, लेकिन इनमें से कोई भी एथलीट नहीं है. टोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति ने बताया कि इनमें से कुल 14 ओलंपिक से जुड़े कॉन्ट्रैक्टर और 7 खेलों से जुड़े अधिकारी थे. 

खेलों से संबंधित कोरोना के मामलों की संख्या भी बढ़ी

इन 21 नए संक्रमणों के साथ ओलंपिक से जुड़े कोरोना वायरस (Corona Virus) मामले कुल 241 हो गए हैं. इन आंकड़ों में जापान के केंद्रीय और स्थानीय सरकारों द्वारा जारी किए गए आंकड़ें शामिल नहीं हैं. बता दें कि गुरुवार 29 जुलाई तक टोTokyo Olympics 2020 में भाग लेने के लिए विभिन्न देशों से कुल 40,558 लोग जापान पहुंच चुके हैं.