Tokyo Olympics 2020 latest news: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में भारत की महिला हॉकी टीम ने शनिवार को इतिहास रचने का काम किया. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4-3 की जीत के साथ ही भारतीय महिला टीम ने ओलंपिक क्वार्टर फाइनल में एंट्री मार ली. 41 वर्षों में पहली बार ओलंपिक क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने वाली महिला खिलाड़ियों से अब फैंस की उम्मीदें और बढ़ गई है. महिला हॉकी टीम की कोशिश क्वार्टर फाइनल जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश करने की होगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय महिला हॉकी टीम का सामना अब सोमवार को क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगर भारतीय महिलाओं का प्रदर्शन इसी तरह रहा तो पहली बार ओलंपिक में कुछ ऐसा होगा जो इससे पहले कभी नहीं हुआ. भारतीय खिलाड़ी वंदना कटारिया का रोल टीम के लिए बेहद अहम रहा है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत में ऐतिहासिक हैट्रिक मारने वाली वंदना कटारिया अपने फॉर्म को इसी तरह जारी रखना चाहेंगी. 

वंदना कटारिया ने बनाया ये खास रिकॉर्ड

इसके साथ ही वंदना कटारिया ओलंपिक के इतिहास में हैट्रिक लगाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई . भारतीय खिलाड़ियों ने पहले मिनट से ही दबाव बनाना शुरू कर दिया . मैच के पहले दो मिनट में भारत को दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन ड्रैग फ्लिकर गुरजीत कौर का खराब फॉर्म जारी रहा . लेकिन इसके बावजूद भी अंत में टीम ने शानदार तरीके से जीत हासिल की. इस जीत से टीम के खिलाड़ियों के हौसले भी बुलंद होंगे. 

जीत के बाद कप्तान और कोच ने कही यह बात

वहीं जीत के बाद भारतीय कप्तान रानी ने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की. रानी ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि यह मैच बहुत कठिन था . दक्षिण अफ्रीका ने कड़ी चुनौती दी . उन्होंने अपने मौके भुनाये . हम डिफेंस में बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे .भारत के मुख्य कोच शोर्ड मारिन ने कहा कि हमने काफी गोल दे दिये . हम इससे ज्यादा गोल कर सकते थे . हमें यह मैच हर हालत में जीतना था और हम जीते . उन्होंने कहा कि इन हालात में खेलना आसान नहीं है . पिच पर 35 डिग्री से अधिक तापमान था और उमस भी .

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें