Tokyo Olympics 2020 latest news: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic 2020) में रविवार का दिन भारतीय खिलाड़ियों के लिए शानदार गुजरा. बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने चीन की शटलर हे बिंगजिआओ (He Bing Jiao) को हराकर ब्रॉन्ज मेडल (bronze medal) पर कब्जा जमाया. सिंधु की जीत के बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम (India men’s hockey team ) ने भी अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शानदार अंदाज में जीत हासिल की. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय पुरुष हॉकी टीम  (India men’s hockey team ) ने 49 साल के लंबे इंतजार के बाद ओलंपिक में सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है. भारतीय खिलाड़ियों ने ब्रिटेन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 3-1 से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारतीय फैंस की उम्मीदें मेडल को लेकर और बढ़ गई है. 2016 रियो ओलंपिक में आखिरी स्थान पर रहने वाली भारतीय टीम को अब इस मौके को भुनाना होगा. 

दिलप्रीत सिंह ने शुरुआत में ही ब्रिटेन पर बनाया दबाब

इस मैच में दिलप्रीत सिंह ने सातवें मिनट में ही गोल दागकर भारत को बढ़त दिला दी. इस बढ़त को लेने के बाद गुरुजंत सिंह ने दूसरे क्वार्टर के 16वें मिनट में गोल दागकर भारत की जीत लगभग सुनिश्चित कर दी. इन दोनों खिलाड़ियों के गोल की वजह से भारत ब्रिटेन पर शिकंजा कसने में कामयाब रहा. हार्दिक सिंह ने 57वें मिनट में टीम के लिए एक और गोल किया. वहीं ब्रिटेन की ओर से सैमुअल इयान वार्ड ही सिर्फ एक गोल करने में सफल हो सकें. 

बेल्जियम से होगा सेमीफाइनल मुकाबला

भारत ने 1972 के म्यूनिख ओलिंपिक के बाद पहली बार पुरुष हॉकी के अंतिम-4 में अपनी जगह बनाई है. तब मॉस्को ओलिंपिक में सिर्फ 6 टीमों ने हिस्सा लिया था.इसके बाद साल 1980 में भारत ने हॉकी में ओलंपिक गोल्ड अपने नाम किया था. लेकिन इस ओलंपिक में भारतीय टीम सेमीफाइनल खेले बिना ही राबिन राउंड की मदद से फाइनल में प्रवेश कर गई थी. 

फैंस को मेडल की उम्मीद

लंबे इंतजार के बाद भारतीय फैंस की उम्मीदें एक बार फिर जग गई है. भारत सेमीफाइनल में मौजूदा विश्व चैंपियन बेल्जियम से भिड़ेगा जिसने क्वार्टर फाइनल में स्पेन को 3-1 से हराया. ऐसे में भारत के लिए बेल्जियम से पार पाना आसान नहीं होगा. हालांकि, भारतीय फैंस की नजरें अब सेमीफाइनल मुकाबले पर टिकी होंगी. बता दें कि मास्को ओलंपिक 1980 में भारत ने हॉकी में गोल्ड मेडल जीता था.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें