टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में भारतीय महिला हॉकी टीम की वंदना कटारिया (Vandana Katariya Made Histoty) ने अपने नाम एक रिकॉर्ड कायम किया है. वंदना ने एक ही मैच में तीन गोल दागकर इतिहास रच दिया है. भारतीय महिला हॉकी टीम ने अपने आखिरी ग्रुप मैच में दक्षिण अफ्रीका को 4-3 से हरा दिया है. वंदना ने भारत के लिए चौथे, 17वें और 49वें मिनट पर गोल किया था. इसके अलावा भारत के लिए चौथा गोल नेहा गोयल ने 32वें मिनट पर किया था. बता दें कि वंदना कटारिया भारत की पहली ऐसी महिला बन गई हैं, जिन्होंने ओलंपिक गेम्स में हैट्रिक मारी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वंदना की शानदार परफॉर्मेंस के बाद अब भारतीय टीम ग्रुप ए का अपना आखिरी मैच जीत गई और क्वार्टरफाइनल में उम्मीदों को बरकरार रखा है. अगर ब्रिटेन आज आयरलैंड को हरा देता है तो भारत क्वार्टरफाइनल में पहुंच जाएगा. वंदना कटारिया ने पहले ही क्वार्टर में भारत की ओर से शानदार प्रदर्शन करते हुए चौथे ही मिनट में पहला गोल कर दिया था. हालांकि दक्षिण अफ्रीका ने जल्द ही ये स्कोर बराबर कर लिया था. 

 

 

 

वंदना ने हैट्रिक मारकर रचा इतिहास

इसके बाद दूसरे क्वार्टर में भी वंदना ने आक्रामक खेल दिखाया और स्कोर 2-1 कर दिया. इसके बाद पहले हाफ में मुकाबला बराबर यानी 2-2 रहा. तीसरे क्वार्टर में नेहा गोयल की मदद से भारत ने बढ़त हासिल की लेकिन जल्द ही दक्षिण अफ्रीका ने वापसी करते हुए तीसरा गोल दाग दिया और इसके बाद वंदना कटारिया ने टीम का चौथा और अपना तीसरा गोल दागा और दक्षिण अफ्रीका को 4-3 से हरा दिया. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

5 में से तीन मैच हारे

भारतीय हॉकी टीम लगातार दो बार ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी है और रियो ओलंपिक में 12वें स्थान पर रही थी. पिछले 5 मैचों में से भारत ने केवल 2 मैचों में ही जीत हासिल की है. पहले 3 मैचों की तालिका देखें तो पहले मैच में नीदरलैंड ने भारतीय टीम को 5-1 से हराया, दूसरे मैच में जर्मनी ने 2-0 से हराया और तीसरे मैच में पिछले ओलंपिक में विजेता रही ब्रिटेन टीम ने 4-1 से हराया. हालांकि चौथे मैच में नवनीत कौर की वजह से भारतीय टीम ने आयरलैंड को 1-0 से हरा दिया था और आज के मैच में वंदना कटारिया ने टीम का नेतृत्व किया और दक्षिण अफ्रीका की टीम को 4-3 से हराया. 

क्वार्टर फाइनल में भारतीय पुरुष टीम ने बनाई जगह

भारतीय पुरुष टीम ने जापान को हराने के बाद टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है. अब भारतीय पुरुष टीम का सामाना ब्रिटेन से होगा. शुक्रवार को टीम ने जापान को 5-3 से हराया. कल शाम 5 बजे भारतीय पुरुष टीम का मुकाबला ब्रिटेन की टीम से होगा.