Tokoyo 2020 Olympics: कोरोना के साये में हो रहे टोक्यो ओलंपिक को एक बड़ा कॉमर्शियल झटका लगा है. टोक्यो ओलंपिक (Tokoyo Olympics) के टॉप स्पॉन्सर टोयोटा (Toyota) ने फैसला किया है कि वो ओलंपिक से जुड़ा कोई विज्ञापन टीवी पर नहीं चलाएगा और न ही कंपनी के प्रेसीडेंट अकीयो टोयोडा (Akio Toyoda) 23 जुलाई को होने वाले इसके उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जापान के सबसे बड़े ऑटोमेकर Toyota के शुक्रवार को होने वाले ओलंपिक के उद्घाटन समारोह से ठीक पहले इस फैसले को एक बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है.  ओलंपिक और पैरालंपिक में भाग लेने वाले लगभग 200 खिलाड़ी टोयोटा से जुड़े हैं. इसके बावजूद टोयोटा ने यह फैसला किया है. कंपनी को कोरोना महामारी के बीच हो रहे इस आयोजन को लेकर काफी संशय है. शुक्रवार से शुरू होने वाले Tokoyo 2020 Olympic से पहले जापान में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी हुई है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, टोयोटा के चीफ कम्यूनिकेशन ऑफिसर जून नगाटा (Jun Nagata) ने कहा कि हम एथलीटों को पूरा सपोर्ट करेंगे और अपनी गाड़ियों के इस्तेमाल की भी मंजूरी देंगे. 

अमेरिकी एथलीट पाई गई कोरोना पॉजिटिव

जापान में कोरोना के डर के बीच इन खेलों का आयोजन किया जा रहा है. अभी हाल ही में अमेरिका की एक महिला जिमनास्ट को Tokoyo Olympic के Training Camp में कोरोना पॉजिटव पाया गया है. महिला एथलीट चिबा के इंजाई शहर में ट्रेनिग कर रही थी. हालांकि एथलीट के नाम का अभी खुलासा नहीं हुआ है.

 

इसके पहले चेक गणराज्य (Czech Republic) के बीच वॉलीबॉल के खिलाड़ी ओन्ड्रेज पेरुसिक (Ondrej Perusic) भी Corona positive पाए गए थे. फिलहाल ओन्ड्रेज आइसोलेशन में हैं. वहीं साउथ अफ्रीका के पुरुष अंडर 23 टीम के भी तीन सदस्यों को कोरोना से पॉजिटिव पाया गया है. 

 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होना है टोक्यो ओलंपिक

Tokoyo 2020 Plympic का आयोजन 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होना है. इन खेलों के बाद टोक्यो में ही 25 अगस्त से 5 सितंबर तक पैरालंपिक (Paralympic) खेलों का भी आयोजन किया जाएगा. इन सभी कार्यक्रम में किसी तरह का कोई बाधा ना पहुंचे इसलिए आयोजकों को जरूरत से ज्यादा सावधानी बरतनी होगी.