Meet RCB New Recruit Tim David: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम आरसीबी (RCB) ने सिंगापुर (Singapore) के बल्लेबाज टिम डेविड (Tim David) को अपने साथ जोड़ा है. जोश फिलिप (Josh Philippe) की जगह टीम में टिम डेविड (Tim David) को शामिल किया गया है.  टिम डेविड (Tim David) सिंगापुर (Singapore) की ओर आईपीएल में हिस्सा लेने वाले पहले खिलाड़ी होंगे. इससे पहले किसी भी सिंगापुर (Singapore) के क्रिकेटर को आईपीएल खेलने का मौका नहीं मिला था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डेविड वैसे तो ऑस्ट्रेलियाई मूल के खिलाड़ी हैं लेकिन वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिंगापुर की ओर से खेलते हैं. उनका जन्म 1996 में सिंगापुर (Singapore) में हुआ था, लेकिन बाद में उनकी पूरी फैमिली ऑस्ट्रेलिया में जाकर शिफ्ट हो गई थी. ऑस्ट्रेलिया (Australia) के 'बिग बैश लीग' (Big Bash League) की टीम 'पर्थ स्कॉर्चर्स'  (Perth Scorchers) और होबार्ट हरिकेंस (Hobart Hurricanes) के लिए टिम डेविड (Tim David) को खेलने का मौका पहले ही मिल चुका है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें  

द हंड्रेड लीग के फाइनल में दिखाया था जलवा

इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) के लिए भी कुछ मैच खेले हैं. हाल ही में टिम डेविड ने इंग्लैंड की द हंड्रेड लीग के फाइनल में अपने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. ऐसे में दुबई की पिचों पर टिम डेविड अपनी बल्लेबाजी से आरसीबी के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं. आरसीबी की टीम में एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल और विराट कोहली के बीच उन्हें अपनी प्रतिभा को दिखाने का भरपूर मौका मिलेगा. 

छक्का लगाने में माहिर हैं टिम डेविड 

डेविड ने 158 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 14 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 558 रन बनाए है, उन्होंने कुल मिलाकर 49 टी20 मैच खेले है जिसमें बीबीएल (ऑस्ट्रेलिया) और पीएसएल (पाकिस्तान) में प्रतिनिधित्व भी शामिल है. उन्होंने इस दौरान 155 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 1171 रन बनाए है. डेविड अपनी पारियों के दौरान छक्का लगाने के लिए जाने जाते हैं, ऐसे में उनकी यह खासियत आईपीएल में विरोधी टीमों की परेशानियों को बढ़ा सकती है.