Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान में लंबे समय से तैनात अमेरिकी सेना अब वापस अपने देश पहुंच चुकी है. सोमवार रात को अमेरिका का अफगानिस्तान में 20 साल से चल रहे मिशन का अंत हुआ. अमेरिका के आखिरी सैनिक ने C-17 विमान में कदम रखा और ऐसे अमेरिका के अफगानिस्तान में चल रहे युद्ध का अंत हुआ. काबुल एयरपोर्ट से अमेरिकी के आखिरी विमानों ने भी उड़ान भर ली. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेरिका के रक्षा मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई और बताया गया कि अफगानिस्तान से उनके सभी सैनिक लौट आए हैं और मिशन पूरी तरह खत्म हो चुका है. वापस लौटते अमेरिका के जवान की फोटो खुद अमेरिका के रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट की, जिसके बाद ये फोटो तेजी से वायरल हो रही है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

तालिबान के साथ समझौता

तालिबान के साथ हुए समझौते के तहत अमेरिका को 31 अगस्त से पहले पूरी तरह से अफगानिस्तान को छोड़ देना था. लेकिन अमेरिका 24 घंटे पहले ही अफगानिस्तान से निकल गया. जैसे ही अमेरिका के 4 सैन्य परिवहन विमानों सी-17 ने काबुल एयरपोर्ट से उड़ान भरी, तालिबान के लड़ाकों ने जश्न में फायरिंग शुरू कर दी. 

गोलीबारी के दौरान एयरपोर्ट के पास रह रहे लोगों को लगा कि काबुल एयरपोर्ट पर एक और हमला हो गया है लेकिन जल्द ही तालिबान की ओर से एक स्पष्टीकरण आया, जिसमें बताया गया कि ये गोलीबारी जश्न में की गई है. तालिबान समर्थकों ने ट्वीट कर लिखा- 'और अमेरिका चला गया, युद्ध समाप्त हुआ'

अमेरिका के मिशन का अंत- रक्षा मंत्रालय

अमेरिका के रक्षा मंत्रालय ने फोटो ट्वीट कर लिखा कि अफगानिस्तान को छोड़ने वाले आखिरी सैनिक. मेजर जनरल क्रिस डोनह्यू 30 अगस्त को C-17 एयरक्राफ्ट में लौटते हुए. इसके साथ ही काबुल में अमेरिकी सेना का मिशन खत्म हुआ. 

 

जो बाइडेन ने जारी किया बयान

मिशन खत्म होने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का भी बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि पिछले 17 दिनों से अफगान में फंसे नागरिकों को निकालने का काम जारी था. उन्होंने आगे कहा कि पिछले 17 दिनों में हमारे सैनिकों ने यूएस इतिहास में सबसे बड़ा एयरलिफ्ट मिशन चलाया. इसमें 1.20 लाख लोगों को निकाला गया.