afghanistan taliban latest news in hindi: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) इस वीडियो में तालिबान (Taliban) को सपोर्ट करते दिखाई पड़ रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लोग इस पूर्व पाक क्रिकेटर को बुरी तरह से ट्रोल करने का काम कर रहे हैं. अफगानिस्तान (Afghanistan) के मौजूदा हालात में शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का यह बयान कई लोग हजम नहीं कर पा रहे हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वीडियो में शाहिद अफरीदी पाकिस्तीनी मीडिया से बातचीत करते दिखाई पड़ रहे हैं. अफरीदी ने मीडिया से बातचीत में तालिबान की सत्ता में वापसी को पॉजिटिव बताया. उन्होंने कहा कि तालिबान बड़े ही पॉजिटिव फ्रेम ऑफ माइंड के साथ आए हुए हैं, हम पहले इस चीज को नहीं देख पाए, लेकिन अब लगता है कि चीजें बहुत पॉजिटिविटी की तरफ जा रही है. इससे आने वाले समय में अफगानिस्तान को काफी फायदा पहुंच सकता है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

अफरीदी ने महिलाओं को लेकर कही यह बात

शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने महिलाओं की अजादी को लेकर भी अपनी बात रखी. पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि तालिबान कई क्षेत्रों में महिलाओं को काम करने की इजाजत दे रहे हैं. इसके अलावा पॉलिटिक्स और दूसरे जॉब्स भी वहां रहने वाली महिलाओं को करने की छूट दी जा रही है. हालांकि, शाहिद अफरीदी का यह बयान अफगानिस्तानसे दूसरे देश जाने वाले नागरिकों के बयानों से बिल्कुल मेल नहीं खाता है. अफरीदी के इस बयान को सुन सोशल मीडिया मीडिया पर क्रिकेट फैंस गुस्से से आग बबूला हो रहे हैं. वह लगातार अफरीदी की आलोचना कर रहे हैं. 

पूर्व क्रिकेटर के बयान पर मचा है बवाल

शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) के बयान पर बवाल मचा हुआ है. लोग लगातार इस पूर्व क्रिकेटर को खरी-खोटी सुना रहे हैं. घरों में घुस कर अफगानियों को गोली मारने वाले तालिबान का यह कैसा पॉजिटिविटी माइंडसेट है? लोग शाहिद अफरीदी से यही सवाल कर रहे हैं. राशिद खान, मोहम्मद नबी जैसे क्रिकेटर्स पहले ही तालिबान के विरोध में काफी कुछ कह चुके हैं. ऐसे में शाहिद अफरीदी का मानना है कि तालिबान क्रिकेट को काफी ज्यादा पसंद करते हैं. जिसका फायदा अफगानी क्रिकेटरों को मिल सकता है.