Suez Canal blocked latest news: दुनिया के सबसे व्यस्त जलमार्ग मिस्र के स्वेज नहर (Suez Canal) में एक और जहाज फंसने की खबर सामने आ रही है. न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक गुरुवार को पनामा-ध्वजांकित कोरल क्रिस्टल ( Coral Crystal) स्वेज नहर (Suez Canal) के डबल लेन में फंस गया. जिसके बाद अन्य जहाजों को मजबूरन दूसरी लेन से ले जाना पड़ा. कोरल क्रिस्टल के फंसने के कारण फिलहाल उस रूट को बंद कर दिया गया. हालांकि, जहाज को कुछ देर बाद वहां से निकाल लिया गया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिपोर्ट की मानें तो कोरल क्रिस्टल नामक इस जहाज में 43000 टन समान था. यह जहाज पोर्ट सूडान (Port Sudan) की ओर जा रही थी. लेकिन रास्ते में ही समान ज्यादा होने या किसी और कारण जहाज रास्ते में फंस गई. ऐसा पहली बार नहीं है जब स्वेज नहर (Suez Canal) में इस तरह कोई जहाज फंसा हो, इससे पहले भी कई दफा इस तरह की घटनाएं सामने आती रही है. इसी साल स्वेज नहर में करीब एक सप्ताह तक विशालकाय मालवाहक पोत जहाज फंसा रहा था.  

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें  

साल 2012 में बनी थी कोरल क्रिस्टल जहाज

वहीं कोरल क्रिस्टल ( Coral Crystal) जहाज की बात करें तो यह जहाज साल 2012 में लगभग 225 मीटर (738 फीट) की लंबाई और 32 मीटर (104 फीट) से अधिक की चौड़ाई के साथ बनाया गया था. एक पोत ट्रैकिंग फर्म ट्रैफिक मरीन के अनुसार, यह लाल सागर पर पोर्ट सूडान के रास्ते में था, जब इसके साथ यह घटना घटी. यह जहाज इससे पहले इस रास्ते कई बार समान लेकर पोर्ट सूडान जाता रहा है, लेकिन इस बार जहाज को मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

इससे पहले एवर गिवेन के फंसने की आई थी खबर

इसी साल मार्च में स्वेज नहर (Suez Canal) में फंसे एवर गिवेन (Ever Given) को निकाला गया था. एवर गिवेन (Ever Given) के निकलने में सुपरमून के साथ-साथ मैशआवर (Mashhour) नामक एक ड्रेजिंग (निकर्षण) जहाज का अहम योगदान रहा था. एवर गिवेन (Ever Given) के फंस जाने से स्वेज नहर के दोनों तरफ जाम लग गया था, जिस कारण दूसरे जहाजों को भी परेशानी उठानी पड़ी थी. जहाजों को खींचने वाले टगबोट की मदद से एवर गिवेन को स्वेज नहर से बाहर निकाला गया था.