Education in Canada: कोरोना की दो भयावह लहरों के बाद अब भारतीय छात्रों ने विदेश जाकर स्टडी करना शुरू कर दिया है. विदेश में पढ़ाई के लिए दुनियाभर के युवाओं की पहली पसंद कनाडा बन रहा है, क्योंकि यहां कि यूनिवर्सिटीज पढ़ाई के दौरान छात्रों को बाहर नौकरी करने की भी इजाजत देती है. अगर आपके पास ट्यूशन फीस भरने तक के ही पैसे हैं, और आप कहीं विदेश में पढ़ना चाहते हैं तो कनाडा (Canada) का रुख कर सकते हैं. कनाडा में ट्यूशन फीस अमेरिका और यूरोप से भी सस्ती है. हर साल कनाडा में करीब 6.5 लाख इंटरनेशनल स्टूडेंट बैचलर्स, मास्टर, डिप्लोमा सर्टिफिकेट के लिए आते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इमिग्रेशन कंसल्टिंग फर्म दिवाकर इमिगरेशन सर्विसेज आईएनसी कनाडा के ओंटारियो में ही रजिस्टर्ड है. इस कंपनी के मालिस दिवाकर शर्मा करीब 15 सालों से विदेशों में पढ़ाई, एजुकेशन एडमिनिस्ट्रेशन, पब्लिक रिलेशन और मीडिया मैनेजमेंट के क्षेत्र में काम कर रहे हैं.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

a

कनाडा में स्टडी के लिए ये सलाहकार करेंगे आवेदकों की मदद

दिवाकर शर्मा ने कनाडा में वहां रहने या फिर वहां की नागरिकता हासिल करने के लिए कनाडा नियामक परिषद ने कुछ सलाहकारों चुने हैं। यही सलाहकार ही स्टडी परमिट, अस्थायी निवासी वीजा, वर्क परमिट, पोस्ट-ग्रेजुएट वर्क परमिट (पीजीडब्ल्यूपी), एक्सप्रेस एंट्री, एलएमआईए, ओनर ऑपरेटर वर्क परमिट, स्थायी निवास आवेदन और कनाडाई नागरिकता समेत किसी भी प्रकार के कनाडाई आप्रवासन मामले में आवेदकों की सहायता करेंगे। खुद दिवाकर शर्मा इन्हीं में एक हैं। 

कनाडा में स्टडी के फायदे 

  • करियर के बेहतर मौके
  • अन्य देशों की तुलना में कम ट्यूशन फीस
  • रहने की कम लागत
  • बेहतर जीवन स्तर
  • शिक्षा की उच्च गुणवत्ता
  • अप्रवास के लिए संभावित अवसर
  • कम्यूनिटी कॉलेजों के प्रशिक्षण से लेकर विश्वविद्यालयों से डिग्री कार्यक्रम तक चुनने का विकल्प

भारतीय छात्रों के लिए सबसे मुफीद जगह है कनाडा

दिवाकर ने बताया कि भारतीय छात्रों के लिए कनाडा में बेहतरीन एनवायरमेंट मिलता है. उनका कहना है कि कनाडा में स्थायी रूप से बसने के लिए भी सबसे ज्यादा सुरक्षित भारतीय हैं, क्योंकि वहां पहले से भारतीय समुदाय के लोगों ने बहुत ही तगड़ी पैठ बना ली है। इसलिए चाहे पढ़ाई हो या नौकरी दोनों में ही भारतीयों के लिए इस वक्त एकदम उचित वातावरण हैं।

भारतीय मूल के कनाडाई लोगों को मिलती है ज्यादा सैलरी

बीते कुछ सालों से भारतीय मूल के कनाडाई लोग उच्च वेतन वाले पदों को हासिल करने में सफल रहे हैं। असल में जिनको कनाडा में बेहतर नौकरी मिल जाती है वो अपने परिवार को भी साथ लाना चाहते हैं। दिवाकर ने बताया कनाडा की नागरिकता हासिल कर चुके लोगों को  उनके जीवनसाथी, बच्चों, माता-पिता, दादा-दादी को लाने में कुछ कंसल्टेंसी मदद करती हैं। कुछ विशेष परिस्थितियों में भाई, बहन, भतीजे/भतीजी को ले जाया जा सकता है। 

कनाडा में कैसी नौकरी ज्यादा मिलती हैं?

इन दिनों कनाडा में सबसे ज्यादा नौकरियां इलेक्ट्रॉनिक्स और निर्माण क्षेत्र, रखरखाव और उपकरण संचालन क्षेत्र, रसोइया और बेकरी जैसे क्षेत्र में मिल रही है। आवेदन करने से पहले अगर आपके पास 5 साल तक अनुभव है, या फिर आपने अंग्रेजी या फ्रेंच में कोई 2 साल तक का कोर्स किया हो तो ये आपको कनाडा में अवसरों के ‌पिटारा खोल देता है।

कनाडा में रजिस्टर्ड फर्म से ही करें बात

कनाडा के बारे में जब भी कोई जानकारी हासिल करनी हो या बात आगे बढ़ानी हो तो किसी न किसी कनाडा की रजिस्टर्ड फर्म से ही संपर्क करें। क्योंकि खुद कनाडा की सरकार इसी को प्रमोट करती है। यही नहीं आईसीसीआरसी (RCIC) की लिस्ट भी उसने सार्वजनिक कर रखी है। इसमें सभी रजिस्टर्ड कंसलटेंट की पूरी जानकारी दी गई है।

दिवाकर का कहना है कि वो भारतीय छात्रों को कनाडा में बेहतर रास्ते उपलब्‍ध कराने में पूरी ताकत लगा देते हैं। उनके अनुसार कई बार बच्चों को गलत जानकारी के चलते कई बेहतर मौके गंवाने पड़ते हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी शख्स को कनाडा जाना है और फ्रॉड का शिकार नहीं होना है तो info@rushtocanada.ca पर संपर्क कर सकते हैं.