Sri Lanka Food crisis latest News: भारत का पड़ोसी देश श्रीलंका दिवालिया होने के कगार पर पहुंच चुका है. हर दिन के साथ यहां खाने-पीने से लेकर तमाम चीजों के दाम में इजाफा हो रहा है. आसमान छू रही कीमतों के बीच वहां आम लोगों के लिए गुजारा करना मुश्किल भरा हो गया है. कई लोग तो अब वहां रोजमर्रा की जरूरतों की चीजें जैसे दूध, ब्रैड, आलू और प्याज भी अधिक दाम होने के कारण नहीं खरीद पा रहे हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

श्रीलंका में शुक्रवार को कई आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में काफी वृद्धि दर्ज की गई है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को ऑल सीलोन बेकरी ओनर्स एसोसिएशन ने एक ब्रेड के पैकेट की कीमत में 30 एलकेआर की वृद्धि की है और अब एक ब्रेड के पैकेट की नई कीमत 110 से 150 श्रीलंकाई रुपये के बीच है.

आईएनएस के मुताबिक देश के सबसे बड़े गेहूं आयातक प्राइमा ने एक किलो गेहूं के आटे की कीमत में 35 एलकेआर की बढ़ोतरी की है. इस बीच, देश के दूसरे सबसे बड़े खुदरा ईंधन वितरक लंका इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने गुरुवार आधी रात को डीजल के विक्रय मूल्य में 75 एलकेआर प्रति लीटर और पेट्रोल में 50 एलकेआर प्रति लीटर की वृद्धि की है. तिपहिया और बस मालिकों की एसोसिएशन ने ईंधन सब्सिडी की मांग करते हुए दावा किया है कि लंका इंडिया ऑयल कॉर्पोरेशन द्वारा ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ किराए में भारी वृद्धि होगी. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें 

एयरलाइन टिकटों की कीमत में 27 प्रतिशत की वृद्धि 

ऑल सीलोन प्राइवेट बस ओनर्स एसोसिएशन चेयरमैन अंजना प्रियंजीत ने चेतावनी दी कि न्यूनतम बस किराया 30 से 35 एलकेआर के बीच होगा. इसे देखते हुए उन्होंने सरकार से निजी बस मालिकों के लिए डीजल सब्सिडी प्रदान करने का आग्रह किया. श्रीलंका के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने कहा कि एयरलाइन टिकटों की कीमत में 27 प्रतिशत की वृद्धि की गई है.

लोगों के लिए पेट भरना हो रहा मुश्किल

चीन के कर्ज के जाल में फंसे श्रीलंका में हर दिन के साथ हालात और भी बदतर होते जा रहे हैं. देश में खाद्य संकट इस कदर गहरा गया है कि लोगों के लिए पेट भरना तक मुश्किल हो गया है. देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार कम होता जा रहा है और महंगाई की मार ने जनता को बेहाल कर दिया है. दरअसल, चीन सहित कई देशों के कर्ज तले दबा श्रीलंका अब दिवालिया होने के कगार पर पहुंच चुका है. 

जानिए श्रीलंका में इन चीजों पर पड़ी है महंगाई की मार

- एक लीटर दूध 150 के पार

- एक पैकेट ब्रेड 150 पार

- बैंगन का दाम 51% बढ़ा

- प्याज का दाम 40% तक बढ़ा

- आलू                  200/Kg

(1 डॉलर मतलब 200 श्रीलंकाई रुपया)

- LPG गैस की सप्लाई बंद

- एक हजार से अधिक बेकरियां बंद

- बिजली संयंत्रों को भी बंद करना पड़ा

- सिर्फ 7 घंटे ही बिजली मिल रही है

- 90% बेकरियां बंद हो जाएंगी

श्रीलंका में वित्तीय संकट

- जनवरी: विदशी मुद्रा भंडार 70% घटा

- अब बिदेशी मुद्रा भंडार 2.36 अरब डॉलर

- 2019: विदेशी मुद्रा भंडार 7.5 अरब डालर था