Sri Lanka Crisis Updates: श्रीलंका में राजनीतिक अशांति के मद्देनजर लगाया गया 36 घंटे का कर्फ्यू सोमवार को हटा लिया गया, है और पब्लिक ट्रांसपोर्ट सर्विसेज  बहाल कर दी गई हैं. डेली मिरर अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को सरकार द्वारा लगाए गए कर्फ्यू को हटाए जाने के बाद ट्रेनों, श्रीलंका परिवहन बोर्ड  (SLTB) और निजी बसों सहित सभी सार्वजनिक परिवहन ने सुबह 6 बजे से अपनी सेवाएं फिर से शुरू कर दीं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश में ऑफिस, ट्रेनें भी शुरू

रेलवे के उप महाप्रबंधक गामिनी सेनेविरत्ने ने कहा कि सभी कार्यालय, ट्रेनें हमेशा की तरह पटरी पर आ गई, लेकिन लंबी दूरी की ट्रेनें एक घंटे की देरी से चल रही हैं. जबकि एसएलटीबी (Sri Lanka Transport Board) ने कहा कि, उनकी बसें निर्धारित समय के अनुसार चल रही हैं. निजी बस मालिकों ने कहा कि फिलहाल सिर्फ 15 प्रतिशत ने ही सेवाएं फिर से शुरू की हैं. पड़ोसी द्वीप राष्ट्र (Island nation) में एक राजनीतिक उथल-पुथल के मद्देनजर आया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कैबिनेट ने दिया सामूहिक इस्तीफा

आर्थिक संकट के खिलाफ सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद श्रीलंकाई मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे को छोड़कर, रविवार रात को सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया. बढ़ते जन विरोध के बीच कई सत्तारूढ़ गठबंधन दलों ने कैबिनेट को भंग करने और विपक्ष सहित सभी दलों की सहमति से एक अंतरिम सरकार बनाने पर जोर दिया था. डॉलर की कमी, मुख्य रूप से विदेशी उधारी के कारण, श्रीलंका के बड़े पैमाने पर आर्थिक पतन का कारण बना है.

देश को मुख्य रूप से ईंधन, बिजली, एलपीजी और भोजन जैसी जरूरी सामानों की सप्लाई के लिए पड़ोसी देशों से वित्तीय सहायता मांगने के लिए मजबूर होना पड़ा. महीनों से लोग ईधन और एलपीजी के लिए कतार में खड़े हो रहे हैं. वहीं यहां के लोग 13 घंटे बिजली कटौती भी झेल रहे हैं.

चार मंत्रियों ने ली शपथ 

श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने सोमवार को चार मंत्रियों को शपथ दिलाई. यहां गंभीर आर्थिक और राजनीतिक संकट के बीच कैबिनेट ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया था. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति कार्यालय के अधिकारियों ने कहा कि पूर्व न्यायमंत्री अली साबरी ने नए वित्त मंत्री के रूप में शपथ ली, जबकि जीएल पेइरिस ने विदेश मंत्री के रूप में, दिनेश गुणवर्धने ने शिक्षा मंत्री के रूप में और जॉन्सटन फर्नांडो ने राजमार्ग मंत्री के रूप में शपथ ली.

सरकारी अधिकारियों ने कहा कि अगर विपक्षी दल एकजुट सरकार बनाने के लिए सहमत होते हैं तो आने वाले दिनों में और मंत्रियों को कैबिनेट में शपथ दिलाई जाएगी.