Operation Ganga: एयर इंडिया के बाद SpiceJet भी यूक्रेन संकट में फंसे लोगों को निकालने के लिए फ्लाइट्स शुरू करेगी. आज से ही इसकी उड़ानें शुरू हो रही हैं. वहीं बहुत जल्द बाकी एयरलाइंस भी इसमें शामिल होंगी. कंपनी के चेयरमैन और MD अजय सिंह ने जी बिजनेस के साथ खास बातचीत में ये जानकारी दी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं उन्होंने कहा कि सरकार ने सभी एयरलाइंस ऑपरेटर से Evacuation के लिए बात की है. फिलहाल इसके लिए कोई किराया तय नहीं किया गया है. पैसेंजर्स से टिकट के लिए पैसे नहीं लिए जाएंगे. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

स्पाइसजेट 'ऑपरेशन गंगा' में होगी शामिल

अजय सिंह ने कहा कि इसके किराये को चुकाने यानी Reimbursements के लिए सरकार से बात होगी. लेकिन पहली प्राथमिकता रूस-यूक्रेन संकट में फंसे सभी लोगों को वहां से सुरक्षित वापस लाना है. यूक्रेन में रह रहे जो स्टूडेंट्स बॉर्डर क्रॉस कर दूसरे देशों में पहुंच चुके हैं उन्हें वापस लाया जा रहा है. स्पाइसजेट की पहली फ्लाइट सोमवार रात (28 फरवरी, 2022) को रवाना होगी. पोलैंड, रोमानिया, हंगरी आदि देशों के लिए विमान ऑपरेट किए जाएंगी. 

कंपनी के विस्तार की योजना

इसके अलावा SpiceJet Cargo Division को अलग करने की प्रक्रिया कुछ हफ्तों में पूरी हो जाएगी. लिस्टिंग के लिए सेबी की कुछ औपचारिकताओं को पूरा करना बाकी है. वहीं एयरलाइन की ड्रोन को लेकर भी ट्रायल जारी है. अभी छोटे पॉकेट की डिलीवरी टेस्टिंग की जा रही है. ड्रोन, कार्गो का महत्वपूर्ण हिस्सा होगा.

ATF में Ethanol मिक्सिंग को और बढ़ाने पर भी सरकार से बातचीत की जाएगी. बड़े विमान भी Biofuel से उड़ाने की योजना है. एयरलाइन ने कहा कि वह अपना विस्तार करने की योजना बना रही है. इसे लेकर रीजनल एयरलाइंस और हेलीकॉप्टर के लिए जल्द पॉलिसी लाई जाएगी.