विदेशी MNCs (मल्टिनेशनल कंपनियों) की दुनिया में भारतीय एग्जिक्यूटिव का रुतबा दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है. माइक्रोसॉफ्ट में सत्य नडेला और गूगल में सुंदर पिचाई जैसे शख्सियतों के टॉप पोजिशन पर भारतीयों के आने से देश का मान दुनिया की नजरों में बढ़ा है. अब एक और तुर्रा भारत के ताज में जुड़ चुका है. ग्लोबली MNCs में बादशाहत रखने वाली कंपनी P&G के Global COO के पद पर भारत के सीनियर एग्जिक्यूटिव शैलेश जेजुरिकर पहुंच चुके हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शैलेश ऐसे पहले भारतीय हैं जो P&G के Global COO बन पाए हैं. आम तौर पर माना जाता है कि ग्लोबल MNCs में बड़े पदों तक पहुंचने के लिए विदेशी डिग्रियां जरूरी हैं, लेकिन शैलेश ने इस मिथक को तोड़ा है. उनका सारी पढ़ाई भारत में हुई है और आज वे शीर्ष पर पहुंच चुके हैं. 

कहां से हैं शैलेश जेजूरीकर

शैलेश मूल रूप से देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से हैं. 54 साल के जेजुरीकर मुंबई के हैदराबाद पब्लिक स्कूल से पास आउट हैं. 1987 में उन्होंने एल्फिंस्टन कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है. इसके बाद MBA करने के लिए लखनऊ IIM गए. वहां से 1989 में पास आउट हुए.

जेजुरीकर की खासियत है कि P&G जैसी मल्टिनेशनल कंपनी के ग्लोबल COO जैसे टॉप पद पर पहुंचने के लिए उन्होंने विदेश में जाकर कोई पढ़ाई भी नहीं की. IIM से निकलने के बाद 1 जुलाई 1989 के बाद से ही वे P&G से जुड़े हुए हैं.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

सत्य नडेला क्लासमेट तो भाई M&M के ED

शैलेश के जीवन में करीब रहनेवाले लोग भी आज अहम पदों पर हैं. उनके बड़े भाई राजेश जेजुरीकर महिन्द्रा एंड महिद्रा के एग्जिक्युटिव डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं. वहीं माइक्रोसॉफ्ट चीफ सत्य नडेला हैदराबाद पब्लिक स्कूल में उनके क्लासमेट रह चुके हैं.  

क्या रहेगी जिम्मेदारियां

Global COO का पदभार वे 1 अक्टूबर से सम्हालेंगे. वे नए नियुक्त किए गए CEO John Moeller को रिपोर्ट करेंगे. वे बतौर Global COO कंपनी के नफा-नुकसान के जिम्मेदार रहेंगे और लेटिन अमेरिका, मिडल ईस्ट, अफ्रीका, साऊथ ईस्ट एशिया और ईस्टर्न युरोप की जिम्मेदारियां देखेंगे.  साथ ही कंपनी के आईटी, ग्लोबल बिजनेस सर्विस, सेल्स, मार्केट ऑपरेशन्स, नए कारोबार, खरिदारी, उत्पादन और वितरण की व्यवस्था को लीड करेंगे.