Sputnik-V vaccine: रूस ने आज Covid-19 वैक्सीन SPUTNIK V के डायग्नोस्टिक डेटा के दूसरे अंतरिम विश्लेषण के रिजल्ट्स की अनाउंसमेंट की, जो पहली खुराक के 42 दिन बाद 95 प्रतिशत असरदार दिखा. खबर के मुताबिक, रूस के आरडीआईएफ सॉवरिन वेल्थ फंड के प्रमुख किरिल दिमित्रिज ने कहा कि 39 पुष्ट मामलों और 18,794 रोगियों पर आधारित नए क्लिनिकल ट्रायल डेटा से पता चला है कि दोनों शॉट्स 28वें दिन SPUTNIK V 91.4 प्रतिशत प्रभावी थे और दिन 42 पर 95% प्रभावी थे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SPUTNIK V की कीमत और उपलब्धता (SPUTNIK V Price and Availability)

कंपनी के मुताबिक, वैक्सीन की कीमत 10 डॉलर (करीब 740 रुपये) से भी कम होगी. चर्चा है कि इस वैक्सीन की पहुंच मरीज तक जनवरी 2021 से होने लगेगी. रूस के नागरिकों के लिए यह फ्री होगी. इस वैक्सीन को भारत में भी बनाया जाएगा.

दुनिया का पहला मेडिकली एप्रूव्ड वैक्सीन (World's first medically approved vaccine)

स्पुतनिक वी (SPUTNIK V) कोविड -19 वैक्सीन कोरोनवायरस (Coronavirus) के खिलाफ दुनिया का पहला मेडिकली एप्रूव्ड वैक्सीन (World's first medically approved vaccine) है. इसे रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय के सहयोग से गेमालेया रिसर्च इंस्टीट्यूट (The Gamaleya Research Institute) ने तैयार किया है. गेमालेया सेंटर के विशेषज्ञों ने डबल-ब्लाइंड, रैंडम, प्लेसबो-कंट्रोल फेज 3 डायग्नोस्टिक ट्रायल के बाद स्पुतनिक वी वैक्सीन के ज्यादा असरदार होने की पुष्टि की है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

रूसी स्वास्थ्य मंत्री की प्रतिक्रिया (Russian Health Minister's response)

रूसी स्वास्थ्य मंत्री मिखाइल मुराशको ने एक बयान में कहा कि स्पुतनिक वी वैक्सीन के ज्यादा असर को दिखाने वाले डेटा से हमें उम्मीद है कि हम जल्द ही नोवेल कोरोनोवायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में सबसे महत्वपूर्ण उपकरण हासिल करेंगे.

तीन सप्ताह बाद का डेटा और असरकारक साबित होगा (After three weeks, the results will prove more effective)

गेमालेया रिसर्च इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर अलेक्जेंडर गेन्सबर्ग ने कहा कि स्पुतनिक वी के Interim efficacy analysis ने पहले चरण के रिजल्ट्स की पुष्टि की है. गेन्सबर्ग ने कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि शरीर के सबसे मजबूत और सबसे स्थिर रिएक्शन हासिल करने के बाद दूसरी वैक्सीनेशन के तीन सप्ताह बाद डेटा पर आधारित असर और भी ज्यादा प्रभावी होगी.