Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान में तालिबानियों ने अपना कब्जा जमा लिया है. तालिबान (Taliban) ने राजधानी काबुल (Kabul) समेत पूरे अफगानिस्तान (Tabliban back in Afghanistan)  पर अपनी पकड़ बना ली है. अफगानिस्तान में तालिबानियों के आ जाने से एक सवाल जो सभी के मन में उठ रहा है वह यह कि अब अफगानिस्तानी क्रिकेटरों का क्या होगा? अफगानिस्तान ने बड़ी टीमों को पटकनी देकर वर्ल्ड क्रिकेट में अपना नाम बनाया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अफगानिस्तान से कई ऐसे क्रिकेटर हैं जो दुनियाभर में लीग खेलते हैं. इंग्लैंड में चल रहे द हण्ड्रेड लीग में इस समय भी कुछ क्रिकेटर खेल रहे हैं. राशिद खान और मोहम्मद नबी अफगानिस्तान क्रिकेट के बड़े नाम है. इन दोनों ही क्रिकेटरों ने अपने खेल से सभी को खासा प्रभावित किया है. आईपीएल में दोनों ही खिलाड़ी सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा हैं. लेकिन अफगानिस्तान के मौजूदा हालत को देखते हुए अब इन खिलाड़ियों के आईपीएल में शामिल होने को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. 

आईपीएल में खेलते नजर आएंगे राशिद खान और मोहम्मद नबी

इस मामले पर बीसीसीआई सूत्रों ने न्यूजी एजेंसी पीटीआई से कहा कि कई तरह के बयान सामने आ रहे हैं. हमारी नजर बनीं है. हमें लगता है कुछ नहीं बदलेगा. राशिद खान और दूसरे अफगान प्लेयर IPL में शिरकत करते दिखेंगे.ऐसे में कहा जा सकता है कि आईपीएल में राशिद खान सहित बाकी के अफगानी क्रिकेटर भी खेलते नजर आएंगे. अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली वनडे सीरीज को फिलहाल रद्द कर दिया है, लेकिन आने वाले समय में टीम के खिलाड़ियों का भविष्य क्या होगा इस पर कुछ भी कहना अभी जल्दबाजी होगी. 

राशिद खान ने दुनिया भर के नेताओं से की थी अफगानिस्तान को तालिबान से बचाने की अपील

वहीं द हण्ड्रेड लीग में राशिद खान ट्रेंट रॉकेट्स टीम की ओर से खेल रहे हैं. राशिद खान ने कुछ दिन पहले ही एक भावुक पोस्ट शेयर किया था. राशिद खान ने अपने पोस्ट में लिखा था कि दुनिया के नेताओं, मेरा देश कठिनाई में है, हजारों निर्दोष लोग जिसमें बच्चे, महिलाएं हैं वह शहीद हो रहे हैं. कई परिवारों को अपना घर छोड़ना पड़ा है...कई घर तबाह हो चुके हैं, अफगानों को मारना बंद करो और हम शांति चाहते हैं”. राशिद खान के इस ट्वीट पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की थी. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें