कोरोना वायरस  (Coronavirus) का असर पूरी दुनिया पर पड़ा है. तमाम उद्योग-धंधे ठप होने से लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं. अमेरिका में तो इसका ज्यादा असर देखने को मिला है. यहां बेरोजगारों की फौज खड़ी हो गई है. बेरोजगारों को राहत  (Relief Package) देने के लिए अमेरिका के ट्रंप प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अपने अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए देश के नीति-निर्माताओं के फैसले को दरकिनार करते हुए बेरोजगारी लाभ को बढ़ाने सहित कई अन्य फैसले किए हैं. कोरोना वायरस महामारी को लेकर एक नए राहत पैकेज को अमेरिकी संसद की मंजूरी नहीं मिल पाने के बाद ट्रंप ने यह आदेश जारी किया.

राष्ट्रपति ट्रंप ने महामारी के दौरान लाखों अमेरिकियों के लिए बेरोजगारी राहत (Unemployment Allowance) को जारी रखने का फैसला किया है. इससे पहले कांग्रेस ने इन भुगतान को खत्म हो जाने दिया था. इसके बाद व्हाइट हाउस और डेमोक्रेट के बीच इस लोकलुभावन पैकेज को आगे बढ़ाने को लेकर गतिरोध और बढ़ गया.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

ट्रंप ने ताजा फैसलों के तहत 400 अमेरिकी डॉलर की साप्ताहिक सहायता देने के साथ ही पेरोल टैक्स और संघीय शिक्षा ऋण को टालने का फैसला भी किया है.

ट्रंप ने बेरोजगारी लाभ के बारे में कहा कि यह एक सप्ताह में 400 अमरीकी डालर है, और हम इसे डेमोक्रेट के बिना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्यों को इसकी लागत का 25 प्रतिशत हिस्सा वहन करना होगा. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि संघीय हिस्सा कहां से आएगा.