Olympian auction her medal for Child Treatment: पोलैंड की एक महिला ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic 2021) में जैलविन थ्रो प्रतियोगिता में सिल्वर मेडन जीतने के कुछ ही दिन बाद अपना मेडल की नीलामी कर दिया. इसकी वजह जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल पोलैंड की महिला एथलीट मारिया आंद्रेजिक (Maria Andrejczyk) ने एक आठ महीने के बच्चे के इलाज के लिए अपने ओलंपिक मेडल को बेचने का फैसला किया. हालांकि इस मामले में एक और अच्छी खबर तब आई जब मारिया का मेडल खरीदने वाले बॉयर ने उनका ओलंपिक मेडल भी उन्हें लौटा दिया. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

मारिया ने अनजान बच्चे के लिए बेचा अपना मेडल

पोलैंड की 25 वर्षीय महिला एथलीट मारिया आंद्रेजिक (Maria Andrejczyk) ने इस साल Tokyo Olympic 2020 में जैवलिन थ्रो (Javelin Throw) में सिल्वर मेडल जीता था. मारिया ने कहा कि उन्होंने अपना मेडल बेचने का फैसला इसलिए किया ताकि इस बच्चे को पता चल सके कि उसे विषम परिस्थितियों के खिलाफ और कितना लड़ना है.

दिल की बीमारी से पीड़ित है बच्चा

न्यूज एजेंसी PTI की खबर के मुताबिक मारिया यह पैसा दिल की बीमारी से पीड़ित एक बच्चे मिलोस मलिसा (Milosz Malysa) के लिए जुटा रही हैं. बच्चे का परिवार अमेरिका में उसके ऑपरेशन के लिए धन जुटा रहा है. मिलोस के माता पिता ने पिछले हफ्ते एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था कि ऑपरेशन के बिना बच्चे की जान जा सकती है. 

मारिया के पास ही रहेगा उनका मेडल

मारिया का यह ओलंपिक मेडल पोलैंड के एक कन्वेंस सेंटर जबाका (Zabka) ने करीब 51,000 डॉलर में खरीदा था, लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि वे मारिया से उनका मेडल नहीं लेंगे.

जबाका ने कहा कि हम उनके (मारिया) नेक भावना से काफी प्रभावित हुए हैं. हम उनसे उनका मेडल नहीं लेंगे. वहीं मारिया के प्रशंसकों ने भी बच्चे के इलाज के लिए अतिरिक्त 76,500 डॉलर की मदद भेजी है.