PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अलग-अलग क्षेत्र की पांच प्रमुख कंपनियों के सीईओ के साथ मुलाकात कर अपनी अमेरिका यात्रा की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने भारत में उपलब्ध आर्थिक अवसरों के बारे में बताया. पीटीआई की खबर के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर यहां पहुंचे. अपनी यात्रा के दौरान वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ पहली बार आमने- सामने की मीटिंग करेंगे. पीएम मोदी की कंपनियों के सीईओ के साथ सार्थक बात हुई.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन कंपनियों के सीईओ ने की मोदी से मुलाकात

खबर के मुताबिक, पीएम मोदी ने अपनी यात्रा के पहले दिन उन्होंने क्वालकॉम, एडोब, फर्स्ट सोलर, जनरल एटॉमिक्स और ब्लैकस्टोन जैसी पांच प्रमुख कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष (सीईओ) के साथ एक-एक करके मुलाकात की. प्रधानमंत्री मोदी ने जिन पांच कंपनियों के टॉप अधिकारियों से मुलाक़ात की, उनमे एडोब (Adobe) के सीईओ शांतनु नारायण और जनरल एटॉमिक्स (General Atomics) के सीईओ विवेक लाल भारतीय मूल के अमेरिकी हैं.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

मोदी ने कहा था- कंपनियों के सीईओ से होगी मुलाकात

उद्योग जगत के टॉप अधिकारियों के साथ अपनी मीटिंग से पहले मोदी ने कहा था कि वह भारत में आर्थिक अवसरों से अवगत कराने के लिए अलग-अलग क्षेत्र की पांच कंपनियों के सीईओ के साथ मुलाकात करेंगे. उल्लेखनीय है कि नारायण सूचना प्रौद्योगिकी और डिजिटल प्राथमिकता से जुड़े हुए हैं, जिस पर भारत सरकार ख़ासा जोर दे रही है. वही मोदी की लाल के साथ बैठक महत्वपूर्ण है क्योंकि जनरल एटॉमिक्स न केवल सैन्य ड्रोन प्रौद्योगिकियों में आगे है, बल्कि अत्याधुनिक सैन्य ड्रोन में दुनिया की टॉप मैनुफैक्चरर्स में है.