• होम
  • तस्वीरें
  • World Ozone Day: सावधान! कहीं हमारे AC,फ्रिज के ऐशो आराम ओजोन परत पर भारी न पड़ जाए

World Ozone Day: सावधान! कहीं हमारे AC,फ्रिज के ऐशो आराम ओजोन परत पर भारी न पड़ जाए

ओजन की परत को कमजोर होने से बचाने के लिए ओजोन डिप्लिशन फ्री AC, फ्रिज खरीद कर हम पर्यावरण रक्षा में योगदान दे सकते हैं.
Updated on: September 16, 2021, 02.49 PM IST
1/5

क्या है ओजन गैस

ओज़ोन गंधयुक्त गैस होती है जो हल्के नीले रंग की होती है. ओज़ोन ऑक्सीजन O2 का ही एक प्रकार है. ऑक्सीजन के तीन ऐट्म मिलकर O3 यानी ओजन गैस को तैयार करते हैं. आज के हमारे वैज्ञानिक युग में तीव्र गति से चलने वाली वायुयान से निकलने वाले नाइट्रोजन ऑक्साइड और AC से निकलने वाली CFC (क्लोरो फ्लोरो कार्बन) गैसों से ओजोन मंडल नष्ट हो रहा है.

2/5

खतरनाक ओजोन स्रोतों को रोकना होगा

जानकारी के लिए बता दें कि ओजोन की गैस दो तरह की होती है. एक गैस जो धरती के ऊपर है वो बहुत अच्छी गैस होती है जो हमें सूरज से निकलनेवाली खतरनाक किरणों से बचाती है. वहीं दूसरीवाली गैस धरती के भीतर प्रदूषण के रूप में रहती है. धरतीवाली ओजोन गैस नुकसानदायक होती है. इस गैस को रोकने की कोशिशें लगातार होते रहनी चाहिए. यदि समय रहते ओजोन परत को बचाने की कोशिशों को तेज नहीं किया गया तो परिणाम भयानक हो सकते हैं जिससे त्वचा कैंसर, आंखों में जलन के साथ वायुमंडल में तापमान में बढ़त होती है.  

3/5

क्या करें कि ओजोन परत सुरक्षित रहे

पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के ओजोन सेल के मुताबिक बाजार में ओजोन डिफ्लेशन फ्री वाले AC और फ्रिज आसानी से मिल रहे हैं. ऐसे AC और फ्रिजों को खरीदने से CFC गैस नहीं निकलेगी, जिससे ओजोन की परत को नुकसान कम पहुंचेगा. बस ध्यान ये रखना होगा कि जब भी AC और फ्रिज बाजार में खरीदने जाएं तो इस बात का ध्यान रखें कि ओजोन डिप्लिशन फ्री उपकरण ही खरीदें. थर्माकॉल के बजाए रूई, मिट्टी से बने बर्तन, डिस्पपोजल प्लेट की जगह कागज, पत्ते और लकड़ी से बने पत्ते इस्तेमाल करें. 

4/5

और कारक क्या हैं

धरती पर केवल इंसान ही ऐसा प्राणी है जो पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है. इंसानों के हाथों बने उपकरण इसे सीधे नुकसान पहुंचाते हैं. जिन चीजों से नुकसान होता है उनमें CFC, हैलोन्स और कार्बन टेट्राक्लोराइड शामिल हैं.  CFC तीन चीजों से मिलकर बना होता है जिसमें क्लोरीन, फ्लोरीन और ऑक्सीजन से बनी गैसें या लिक्विड होता है. AC और फ्रिज के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक सर्किट बोर्ड्स को साफ करने में भी होता है. गद्दों के कुशन, फोम बनाने, स्टायरोफोम के रूप में और  पैकिंग सामग्री में भी इसका प्रयोग होता है. इन चीजों के इस्तेमाल को कम करना बड़े उपाय के तौर पर देखा जा सकता है. जेट विमानों से निकलनेवाली नाइट्रोजन ऑक्साइड गैस भी ओजन परत की दुश्मन है. 

5/5

CFC के साथ इनसे भी बचें

फ्रिज में इस्तेमाल की जानेवाली हैलोन गैस में क्लोरीन के बजाए ब्रोमीन एटम होता है. ये गैस CFC के मुकाबले ओजोन को कहीं ज्यादा नुकसान पहुंचाता है. इस गैस का इस्तेमाल फायर एक्टिंग्युशर यानी अग्निशामक तत्वों के तौर पर किया जाता है. ये क्लोरीन के मुकाबले सौ गुना ज्यादा नुकसान पहुंचाता है. कार्बन टेट्राक्लोराइड सफाई करने उपयोग में लाया जाता है. ये डेढ़ सौ से ज्यादा कंज्युमर प्रोडक्ट्स में कैटालिस्ट के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है.