• होम
  • तस्वीरें
  • सोने से भरा है इन देशों का 'खजाना', जानिए किसके पास सबसे ज्यादा गोल्ड रिजर्व

सोने से भरा है इन देशों का 'खजाना', जानिए किसके पास सबसे ज्यादा गोल्ड रिजर्व

सोना मुश्किल वक्‍त में काम आता है. कई देश इसे रिजर्व के तौर पर रखते हैं. सोने के रिजर्व के मामले में भारत भी किसी से पीछे नहीं है. हाल ही में आई वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट में सोना रिजर्व रखने वाले टॉप-10 देशों की लिस्ट में भारत का 9वां स्थान है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) की रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे अधिक सोने के भंडार वाले देशों में अमेरिका पहले नंबर पर है. आइये जानते हैं कि किस देश के पास कितना सोना है और उसकी कीमत कितनी है.
Updated on: October 06, 2020, 12.57 PM IST
1/11

देश क्यों रखते हैं गोल्ड रिजर्व?

हर देश अपने पास सोने का भंडार यानी गोल्ड रिजर्व रखता है. गोल्ड रिजर्व उस देश के केंद्रीय बैंक के पास होता है. केंद्रीय बैंक यह गोल्ड रिजर्व किसी भी संकट के समय में देश की वित्तीय सुरक्षा के लिए इस्तेमाल करते हैं.

2/11

अमेरिका 

गोल्ड रिजर्व के मामले में अमेरिका पहले स्थान पर है. पूरे विश्व में सबसे ज्यादा सोना अमेरिका के पास है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, अमेरिका के पास 8,133.5 मेट्रिक टन सोना है. यह उसके कुल विदेशी मुद्रा भंडार का 79.1 फीसदी है.

3/11

जर्मनी

गोल्ड रिजर्व के मामले में जर्मनी दूसरे स्थान पर है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, जर्मनी की गोल्ड होल्डिंग 3,363.6 मेट्रिक टन है. इसकी कुल विदेशी मुद्रा भंडार में 75 फीसदी हिस्सेदारी है. यूरोपीय देशों में जर्मनी के पास सबसे ज्यादा सोना है.

4/11

इटली

गोल्ड रिजर्व रखने के मामले में इटली का विश्व में तीसरा स्थान है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, इटली के पास 2,451.8 मेट्रिक टन सोना मौजूद है, जो कुल विदेशी मुद्रा भंडार का 70.5 फीसदी है. 

5/11

फ्रांस

गोल्ड रिजर्व रखने के मामले में फ्रांस का विश्व में चौथा स्थान है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, फ्रांस के पास 2,436 मेट्रिक टन सोना मौजूद है, जो कुल विदेशी मुद्रा भंडार का 65 फीसदी है.

6/11

रूस

रूस गोल्ड रिजर्व के मामले में पांचवें स्थान पर है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार, रूस के पास 1040 मेट्रिक टन सोना है, जो इसकी विदेशी मुद्रा भंडार का 6.7 फीसदी है.

7/11

चीन

सोना रिजर्व के मामले में भारत का पड़ोसी देश चीन छठे स्थान पर है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, चीन के पास 1948.3 मेट्रिक टन सोना मौजूद है, जो इसके विदेशी मुद्रा भंडार का 3.3 फीसदी है.

8/11

स्विट्जरलैंड

गोल्ड रिजर्व रखने की सूची में 7वें स्थान पर स्विट्जरलैंड है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार, स्विट्जरलैंड के पास 1,040 मेट्रिक टन सोना मौजूद है. यह उसके कुल विदेशी मुद्रा भंडार का 6.7 फीसदी है.

9/11

जापान

जापान गोल्ड रिजर्व रखने के मामले में आठवें स्थान पर है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, जापान की ऑफिशियल गोल्ड होल्डिंग 765.2 मेट्रिक टन है, जो विदेशी मुद्रा भंडार का 3.1 फीसदी है.

10/11

भारत

भारत के पास मौजूदा समय में 653 मेट्रिक टन सोना है. इसके साथ ही सबसे ज्यादा गोल्ड रिजर्व के मामले में भारत 9वें स्थान पर आता है. यह उसके कुल विदेशी मुद्रा भंडार का 7.4 फीसदी है.

11/11

नीदरलैंड्स

नीदरलैंड्स गोल्ड रिजर्व के मामले में 10वें स्थान पर है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, नीदरलैंड्स के पास 612.5 मेट्रिक टन सोना है. यह उसके कुल विदेशी मुद्रा भंडार का 71.5 फीसदी है.