• होम
  • तस्वीरें
  • टेलीस्कोप से सूरज, चंद्रमा और अंतरिक्ष की ऐसी तस्वीरें, जो आपने पहले कभी न देखी होंगी

टेलीस्कोप से सूरज, चंद्रमा और अंतरिक्ष की ऐसी तस्वीरें, जो आपने पहले कभी न देखी होंगी

फोटोग्राफर एंड्रयू मैकार्थी ने टेलीस्कोप से सूरज और अतंरिक्ष की ऐसी तस्वीरें खींची हैं, जो आपको हैरान कर देंगी. अंतरिक्ष और खगोल दुनिया से जुड़ी ऐसी तस्वीरें आपने नहीं देखी होंगी.
Updated on: December 08, 2021, 04.50 PM IST
1/5

सूरज की हैरतअंगेज तस्वीर

एंड्रयू मैकार्थी ने सूरज की करीब 1.5 लाख तस्वीरें खींची हैं, जो बेहद आधुनिक टेलीस्कोप की मदद से खींची गईं थीं. 

2/5

सूरज की हैरतअंगेज तस्वीर

एंड्रयू मैकार्थी का ये टेलीस्कोप करीब 300 मेगापिक्सल का है जिससे ये बेहद हैरान कर देनी वाली तस्वीरें खींची गईं. 

3/5

चांद-शुक्र की हैरतअंगेज तस्वीर

एक तस्वीर में चांद और शुक्र को देखना चाहते हैं, तो इस तस्वीर पर गौर करें. शुक्र ग्रह चांद से ज्यादा चमकदार है.

4/5

चांद की हैरतअंगेज तस्वीर

ये चांद की तस्वीर है. इस तस्वीर में धरती के रंग का प्रभाव चांद पर देखा जा सकता है. 

5/5

चांद की हैरतअंगेज तस्वीर

दूर से खूबसूरत दिखने वाला चांद करीब से कैसे लगता है, ये आप एंड्रयू मैकार्थी की इस तस्वीर से समझ सकते हैं.